बरेली : जिले के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने अनोखी मुहिम चला रखी है. डॉक्टर मरीज की नब्ज पकड़ने से पहले भगवान राम के मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताते हुए मिट्टी के दीपक और बाती का पैकेट देते हुए 22 जनवरी को हर घर दीपावली मानने की अपील कर रहे हैं.
22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील : अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है और उसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की है. इस अपील को आगे बढ़ाने के लिए बरेली के पीलीभीत रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के सर्जन डॉक्टर बृजेश यादव ने ही अनोखी मुहिम शुरू कर रखी है. डॉक्टर बृजेश यादव हॉस्पिटल में आने वाले मरीज को दवा देने से पहले उनको भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील करते हैं, इतना ही नहीं अपने हाथों से मरीजों को मिट्टी के पांच दीपक और बाती स्वरूप उपहार देकर उनसे हर घर दीपावली मनाने की अपील कर रहे हैं.
डॉ. बृजेश यादव हनुमान के भक्त : निजी अस्पताल के डॉ. बृजेश यादव ने बताया कि 500 वर्ष के बाद यह सुनहरा मौका नसीब हुआ है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और ऐसे में हर सनातनी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. डॉ बृजेश यादव का कहना है कि जिस प्रकार डॉक्टर के द्वारा दी गई सलाह और उसके द्वारा लिखी गई दवाई को खाकर मरीज ठीक हो जाते हैं और डॉक्टर जो भी सलाह देता है उसको मरीज मानते हैं. उसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने अस्पताल के ओपीडी के पर्चे पर 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील लिखी है और साथ ही जो भी मरीज उनके पास आता है वह उनको दवा देने से पहले भगवान राम के बारे में और मंदिर के बारे में बातकर 22 जनवरी को घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाने की गुजारिश करते हैं. इतना ही नहीं वह हर मरीज को पांच मिट्टी के दीपक और बाती एक पैकेट में उपहार के तौर पर देकर अपने घर में दीपावली मनाने को कहते हैं.
डॉक्टर की मुहिम की हर कोई कर रहा है प्रशंसा : निजी अस्पताल में डॉ. बृजेश यादव के पास जो भी मरीज दवा लेने आता है, वह इस मुहिम को देखकर काफी खुश नजर आता है. दवा लेने आईं मनीषा गंगवार ने बताया कि यह पहली बार उन्होंने देखा है कि कोई डॉक्टर भगवान राम के बारे में बात कर दीपावली मनाने की अपील कर रहा है और दीपक और बाती उपहार में दे रहा है. इतना ही नहीं एक और मरीज खुशबू ने बताया कि वह भी इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं. डॉक्टर के हाथों उपहार पाकर काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें : भगवान राम से जुड़े प्रसंगों को पत्तियों पर उकेरा, तैयार करेंगी संग्रह