बरेली: जनपद की इज्जत नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणाधीन पानी टंकी का लिंटर की शटरिंग भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 9 मजदूर घायल हुए हैं. सभी घायल मजदूरों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित में अमृत मिशन योजना के तहत जल निगम के द्वारा एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात लगभग 20 मजदूर 50 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर लिंटर डालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक लिंटर की स्टेरिंग गिर गई. जिसके कारण सभी नीचे गिर गई. इसमें से 9 मजदूरों को चोटें आई है. राहत की बात है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचें और रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकलवाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार, जो मजदूर इस हादसे के शिकार हुए हैं, वे शाहजहांपुर और दातागंज के रहने वाले हैं. घायल हुए मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार मयंक ने उनसे पूरा काम होने के बाद भी रक्षाबंधन पर घर जाने और मजदूरी का पैसा देने की बात कही थी. जब तक काम पूरा नहीं होगा, तब तक उनको रक्षाबंधन के लिए मजदूरी नहीं मिलेगी. रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए पैसों की जरूरत के चलते मजदूर मजबूरी में रात के अंधेरे में काम कर रहे थे.
![घायल मजदूर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16062525_thumbnail.jpg)
एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर ने बताया कि जल निगम के द्वारा एक टंकी का निर्माण कराया जा रहा था, जो एक ठेकेदार के द्वारा मजदूरों से रात के अंधेरे में काम कराया डा रहा था. पानी की टंकी के ऊपर 20 मजदूर काम कर रहे थे और काम करते वक्त लिंटर की शटरिंग गिरने से 9 मजदूर घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डूब रहे कार सवारों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो