ETV Bharat / state

बरेली में सज गई चुनावी रणभूमि, 847 प्रत्याशी मैदान में

बरेली में जिला पंचायत की 60 सीटों के लिए चुनावी रणभूमि पूरी तरह से सज गई है. नामांकन की जांच के बाद कुल 847 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. जिले में 958 लोगों ने अपना दावा पेश किया था, मगर 67 लोगों ने नाम वापस ले लिए. 5 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं.

निर्वाचन कार्यालय
निर्वाचन कार्यालय
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:23 PM IST

बरेली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरेली में सरगर्मी काफी तेज हो गई हैं. यहां पहले चरण में वोटिंग होगी. यहां जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि नामांकन वापसी के आखिरी दिन तक 67 दावेदारों ने अपने पर्चे वापस लिए. इसके साथ पांच नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज भी किए गए हैं. अब जिला पंचायत सदस्य बनने की दौड़ में 847 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए हैं.

चुनाव चिह्न
चुनाव चिह्न

एक कैंडिडेट ऐसा भी, कोई प्रस्तावक नहीं मिला

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान कई दिलचस्प नामांकन पत्र मिले. एक प्रत्याशी को पूरे पंचायत क्षेत्र में एक प्रस्तावक भी नहीं मिला. इस कारण उसका नामांकन खारिज हो गया. नियम के अनुसार, जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए प्रस्तावक और अनुमोदक उसी वार्ड का होना बेहद जरूरी है

बड़े दिलचस्प चुनाव चिह्न गृहस्थी से लेकर जंगल तक

सदस्य जिला पंचायत के लिए चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जा चुके हैं. गृहस्थी और सोसायटी में देखे जाने वाले सामान चुनाव चिह्न की लिस्ट में शामिल है. किसी को आरी मिली तो किसी को उगता सूरज का निशान मिला. आवंटित चुनाव चिह्नों में कप प्लेट, कलम-दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार ,घुड़सवार, चश्मा, घड़ी, छाता, झोपड़ी और टाइपराइटर भी शामिल है. इसके अलावा प्रत्याशियों को टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला चाबी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा, बेलचा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउडस्पीकर भी आवंटित किए गए हैं.

निर्वाचन कार्यालय
निर्वाचन कार्यालय

वहीं कुछ प्रत्याशियों को वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ ठेला, हल, हेलीकॉप्टर, कटहल,मेज, मोबाइल फोन ,लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी,सूटकेस, हैंगर भी बतौर चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव में भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने भी समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, सभी के अपने अपने दावे हैं. अब नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा किसका पलड़ा भारी है.

बरेली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरेली में सरगर्मी काफी तेज हो गई हैं. यहां पहले चरण में वोटिंग होगी. यहां जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि नामांकन वापसी के आखिरी दिन तक 67 दावेदारों ने अपने पर्चे वापस लिए. इसके साथ पांच नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज भी किए गए हैं. अब जिला पंचायत सदस्य बनने की दौड़ में 847 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए हैं.

चुनाव चिह्न
चुनाव चिह्न

एक कैंडिडेट ऐसा भी, कोई प्रस्तावक नहीं मिला

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान कई दिलचस्प नामांकन पत्र मिले. एक प्रत्याशी को पूरे पंचायत क्षेत्र में एक प्रस्तावक भी नहीं मिला. इस कारण उसका नामांकन खारिज हो गया. नियम के अनुसार, जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए प्रस्तावक और अनुमोदक उसी वार्ड का होना बेहद जरूरी है

बड़े दिलचस्प चुनाव चिह्न गृहस्थी से लेकर जंगल तक

सदस्य जिला पंचायत के लिए चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जा चुके हैं. गृहस्थी और सोसायटी में देखे जाने वाले सामान चुनाव चिह्न की लिस्ट में शामिल है. किसी को आरी मिली तो किसी को उगता सूरज का निशान मिला. आवंटित चुनाव चिह्नों में कप प्लेट, कलम-दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार ,घुड़सवार, चश्मा, घड़ी, छाता, झोपड़ी और टाइपराइटर भी शामिल है. इसके अलावा प्रत्याशियों को टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला चाबी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा, बेलचा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउडस्पीकर भी आवंटित किए गए हैं.

निर्वाचन कार्यालय
निर्वाचन कार्यालय

वहीं कुछ प्रत्याशियों को वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ ठेला, हल, हेलीकॉप्टर, कटहल,मेज, मोबाइल फोन ,लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी,सूटकेस, हैंगर भी बतौर चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव में भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने भी समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, सभी के अपने अपने दावे हैं. अब नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा किसका पलड़ा भारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.