ETV Bharat / state

यूपी में अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक सवार 6 युवकों की गई जान - मेरठ सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मामले सामने आए हैं. बरेली, बहराइच, सहारनपुर मेरठ में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 8:05 PM IST

सहारनपुर: थाना बिहारीगढ़ इलाके के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने युअवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

सहारनपुर में सड़क हादसा.
सहारनपुर में सड़क हादसा.

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र सिंह निवासी कृष्णा नगर और गुरविंदर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी राजेंद्र नगर बाइक से देहरादून गए हुए थे. गुरुवार की शाम को बाइक से वापस लौट रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक थाना बिहारीगढ़ इलाके के मोहंड इलाके की शिवालिक की पहाड़ियों में पहुंची तो संतुलन खो दिया. जिससे उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई. ट्रक के टायरों के नीचे कुचलने से दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रोबिन सिंह ने तुरंत घटना स्थल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे है. परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि मोहंड इलाके में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर यह हादसा हुआ है. हादसे में रुड़की के रहने वाले दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दोनों के शवों का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

दो बाइकों की भिड़ंत में बड़े भाई की मौत, छोटा घायल
बहराइच जिले के मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली निवासी भीम (18) अपने छोटे भाई अर्जुन कुमार के साथ बाइक से मिहीपुरवा बाजार बृहस्पतिवार को आए थे. काम निपटाने के बाद भीम बाइक से वापस गांव भाई के साथ जा रहा थे. मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर हंसुलिया पुल के पास भीम की बाइक से दूसरे बाइक सवार की आमने सामने टकरा हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सभी सड़क पर ही दूरी में बिखर गए. मौके पर ही भीम की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा छोटा भाई अर्जुन घायल हो गया. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को सीएचसी मोतीपुर पहुंचा कर भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

डिवाइडर से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत

बरेलीः दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर धनेटा चौराहे के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के पहुंचा खुर्द गांव निवासी नेत्रपाल (22) गांव के ही प्रवेन्द्र (20) और अजय के साथ किसी रिश्तेदार को लेने जा रहे थे. धनेटा चौराहे के पास पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची. एम्बुलेंस से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां नेत्रपाल और प्रमेन्द्र ने दम तोड़ दिया. जबकि अजय अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है. प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, एक घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा हाईवे के आसपास का लग रहा है. अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.


नेशनल हाइवे पर दुर्घटना में हुई युवक की मौत
मेरठ के नेशनल हाइवे-119 स्थित मवाना रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. इंचौली थाना क्षेत्र के बना गांव निवासी अनु कुमार (35) गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित दादा-दादी वृद्धा आश्रम में काम करता था. बुधवार रात करीब 9:30 बजे बना गांव के लिए आ रहा था. इंचौली-मसूरी गांव के बीच में ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन ने युवक की स्कूटी में टक्कर मार दी. अनु का हेलमेट निकलकर सड़क पर गिर गया और सिर सड़क में जा लगा. सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल अनु को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-भैया दूज पर घर लौट रहे जीजा-साले की बाइक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

सहारनपुर: थाना बिहारीगढ़ इलाके के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने युअवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

सहारनपुर में सड़क हादसा.
सहारनपुर में सड़क हादसा.

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र सिंह निवासी कृष्णा नगर और गुरविंदर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी राजेंद्र नगर बाइक से देहरादून गए हुए थे. गुरुवार की शाम को बाइक से वापस लौट रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक थाना बिहारीगढ़ इलाके के मोहंड इलाके की शिवालिक की पहाड़ियों में पहुंची तो संतुलन खो दिया. जिससे उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई. ट्रक के टायरों के नीचे कुचलने से दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रोबिन सिंह ने तुरंत घटना स्थल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे है. परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि मोहंड इलाके में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर यह हादसा हुआ है. हादसे में रुड़की के रहने वाले दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दोनों के शवों का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

दो बाइकों की भिड़ंत में बड़े भाई की मौत, छोटा घायल
बहराइच जिले के मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली निवासी भीम (18) अपने छोटे भाई अर्जुन कुमार के साथ बाइक से मिहीपुरवा बाजार बृहस्पतिवार को आए थे. काम निपटाने के बाद भीम बाइक से वापस गांव भाई के साथ जा रहा थे. मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर हंसुलिया पुल के पास भीम की बाइक से दूसरे बाइक सवार की आमने सामने टकरा हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सभी सड़क पर ही दूरी में बिखर गए. मौके पर ही भीम की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा छोटा भाई अर्जुन घायल हो गया. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को सीएचसी मोतीपुर पहुंचा कर भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

डिवाइडर से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत

बरेलीः दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर धनेटा चौराहे के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के पहुंचा खुर्द गांव निवासी नेत्रपाल (22) गांव के ही प्रवेन्द्र (20) और अजय के साथ किसी रिश्तेदार को लेने जा रहे थे. धनेटा चौराहे के पास पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची. एम्बुलेंस से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां नेत्रपाल और प्रमेन्द्र ने दम तोड़ दिया. जबकि अजय अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है. प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, एक घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा हाईवे के आसपास का लग रहा है. अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.


नेशनल हाइवे पर दुर्घटना में हुई युवक की मौत
मेरठ के नेशनल हाइवे-119 स्थित मवाना रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. इंचौली थाना क्षेत्र के बना गांव निवासी अनु कुमार (35) गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित दादा-दादी वृद्धा आश्रम में काम करता था. बुधवार रात करीब 9:30 बजे बना गांव के लिए आ रहा था. इंचौली-मसूरी गांव के बीच में ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन ने युवक की स्कूटी में टक्कर मार दी. अनु का हेलमेट निकलकर सड़क पर गिर गया और सिर सड़क में जा लगा. सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल अनु को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-भैया दूज पर घर लौट रहे जीजा-साले की बाइक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.