बरेली: जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, शाहदाना वली दरगाह में लॉकडाउन के दौरान करीब 200 से 300 लोग फंस गए थे. इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जब ईटीवी भारत के संवाददाता को इस मामले की जानकारी हुई तो संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की, जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और सभी को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई.
दरअसल, शाहदाना वली दरगाह में दूर-दूर से जायरीन अपनी फरियाद लेकर आते हैं. इसी क्रम में अलग-अलग राज्यों से आए करीब 300 जायरीन भी फरियाद लेकर यहां पहुंचे थे, जिसके बाद अचानक लॉकडाउन हो गया और यह जायरीन लॉकडाउन के चलते 10 दिनों तक यहीं फंसे रहे.
इस मामले में शाहदाना वली दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद ने 23 मार्च को थाना बारादरी को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन नतीजा सिफर रहा. इसके बाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई, लेकिन नतीजा फिर वही रहा. आखिर में ईटीवी भारत की टीम को मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी को बाहर निकाला गया. इस दौरान उनकी स्क्रीनिंग भी की गई.