बरेली: जिले की एक गोशाला में पिछले 40 दिनों में 29 गोवंशी पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले पर गोशाला प्रबंधक पर गायों की ठीक से देखभाल में लापरवाही व भरपेट चारा न देने का भी आरोप लगा है. कुछ पशुओं की मौत का कारण बीमारी भी बताई जा रही है. फिलहाल जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि बरेली के सिटी श्मशान भूमि के पास बरेली गोशाला सोसाइटी के नाम से एक गोशाला चलती है. इसे एक प्राइवेट संस्था चलाती है. इस गोशाला की क्षमता 450 पशुओं की है लेकिन यहां लगभग 570 पशुओं को रखा गया है. बताया जाता है कि पिछले 40 दिनों में 29 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई है. बड़ी संख्या में पशुओं की मौत के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है.
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को गोसेवक अनुभव गुप्ता व योगी रविंद्रनाथ बाबा अपने साथियों के साथ गोशाला में पशुओं सेवा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने देखा कि कई पशु बीमार तो कई मरे पड़े हैं. उसी वक्त कई गोवंशीय पशुओं को गड्ढा खोदकर दफनाया भी जा रहा था. यह नजारा देखकर अनुभव गुप्ता व उनके साथी हैरान रह गए.
गोसेवक अनुभव गुप्ता व योगी रविंद्रनाथ बाबा ने आरोप लगाया कि गोशाला में पशुओं की ठीक से देखभाल नहीं हो रही थी. बीमार पड़े कई पशु तड़प रहे थे. उनका उन्होंने वीडियो बनाकर मीडिया को उपलब्ध करा दिया. इसके बाद पशुओं की दुर्दशा को लेकर हड़कंप मच गया. अनुभव गुप्ता ने गोशाला में मौजूद गायों को खराब भूसा देने के साथ उन्हें ठीक से चारा न देने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- दांत उखड़वाने गई महिला से डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन देकर किया रेप, गिरफ्तार
40 दिन में हुई 29 पशुओं की मौत
संरक्षक नरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में 570 गोवंश हैं जबकि इसकी क्षमता 450 ही है. पिछले 40 दिनों में 29 पशुओं की मौत हो चुकी है जिसमें अधिकतर गोवंशीय जानवरों की बीमारी से मौत हुई है. कहा कि बीमार गोवंशीय पशुओं का इलाज भी किया जा रहा है और उनको स्वस्थ पशुओं से अलग रखा गया है.
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
बरेली की गोशाला में बड़ी संख्या में पशुओं की मौत का मामला सुर्खियों में आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी के बाद बरेली के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जांच सीवीओ को सौंप दी है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि यह गोशाला प्राइवेट संस्था की देखरेख में चल रही है. जानकारी के अनुसार पिछले दो से तीन दिनों में 6 गोवंश की मौत हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप