ETV Bharat / state

नदी में गए थे नहाने, दोस्त को बचाने में खुद भी डूब गया युवक

बरेली के कैलाश गिरी मढ़ी घाट पर नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई. दोस्त को बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी नदी में डूब गया. घटना के कारण गांव में मातम पसरा गया.

2 friends drowned to death
2 friends drowned to death
author img

By

Published : May 31, 2023, 1:59 PM IST

Updated : May 31, 2023, 2:07 PM IST

बरेलीः जिले के फिरोली थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई. दोनों कैलाश गिरी मढ़ी घाट पर रामगंगा नहाने गए थे. नहाने के दौरान एक युवक आकाश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त को डूबते देखकर हरेंद्र ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन, उसे बचाने में नाकामयाब रहा और खुद भी नदी में डूब गया. दोनों दोस्तों की मौत से गांव में मातम छा गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरगावां के रहने वाले आकाश और हरेंद्र बचपने के मित्र थे, दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. 8वीं पास आकाश (19) टैक्सी चलाता था, जबकि 12वीं पास हरेंद्र (24) पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था. हरेंद्र की एक साल पहले ही भमोरा के इस्लामाबाद गांव की सरोज से शादी हुई थी. सरोज गर्भवती है. परिजनों को घर में जल्द ही खुशियां आने का इंतजार था. लेकिन, उससे पहले घर में मातम छा गया. पति की मौत की खबर सुनकर सरोज बेसुध हो गई. उसका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, दोनों के परिजनों के आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे.

गौरतलब है कि घटना के करीब दो घंटे की तलाश के बाद, नदी से उन्हें बाहर निकाला जा सका. तब तक आकाश की मौत हो चुकी थी. वहीं, हरेंद्र की कुछ सांसें चल रही थीं. लेकिन अस्पताल जाते-जाते उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सीओ डॉ. दीपशिखा अहिवरन सिंह और एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

बरेलीः जिले के फिरोली थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई. दोनों कैलाश गिरी मढ़ी घाट पर रामगंगा नहाने गए थे. नहाने के दौरान एक युवक आकाश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त को डूबते देखकर हरेंद्र ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन, उसे बचाने में नाकामयाब रहा और खुद भी नदी में डूब गया. दोनों दोस्तों की मौत से गांव में मातम छा गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरगावां के रहने वाले आकाश और हरेंद्र बचपने के मित्र थे, दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. 8वीं पास आकाश (19) टैक्सी चलाता था, जबकि 12वीं पास हरेंद्र (24) पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था. हरेंद्र की एक साल पहले ही भमोरा के इस्लामाबाद गांव की सरोज से शादी हुई थी. सरोज गर्भवती है. परिजनों को घर में जल्द ही खुशियां आने का इंतजार था. लेकिन, उससे पहले घर में मातम छा गया. पति की मौत की खबर सुनकर सरोज बेसुध हो गई. उसका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, दोनों के परिजनों के आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे.

गौरतलब है कि घटना के करीब दो घंटे की तलाश के बाद, नदी से उन्हें बाहर निकाला जा सका. तब तक आकाश की मौत हो चुकी थी. वहीं, हरेंद्र की कुछ सांसें चल रही थीं. लेकिन अस्पताल जाते-जाते उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सीओ डॉ. दीपशिखा अहिवरन सिंह और एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

Last Updated : May 31, 2023, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.