बाराबंकी: जिले में खेत की रखवाली कर घर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. परिजन जब तक घायल को लेकर सीएचसी पहुंचते तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के आसेपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक अंकित अपने चाचा के साथ रात में छेदा पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर निलमथना घाट के पास स्थित अपने खेत की रखवाली करने गया था. गुरुवार सुबह करीब साढे़ तीन बजे वे दोनों घर लौट रहे थे. परिजनों की तहरीर के मुताबिक उसी समय उधर से कुछ बदमाश गुजर रहे थे, जो पम्प और नल चोरी करके जा रहे थे. उन्हें देखकर अंकित के चाचा ने टार्च जलाई तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
इस फायरिंग में अंकित को गोली लग गई. गोली लगते ही अंकित गिर पड़ा. इसके बाद बदहवास चाचा घर भागा और उसने परिजनों को घटना की सूचना दी. आनन-फानन अंकित के दूसरे चाचा घायल को लेकर सीएचसी सूरतगंज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.