बाराबंकीः बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती देने के लिए नई रणनीति तैयार की है. इसके लिए राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी की यूथ विंग पूरे देश से युवा प्रवक्ता चुनने जा रही है. चार स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के जरिये पूरे देश से प्रवक्ताओं का चयन होगा. पहले विधानसभा स्तर फिर जिला स्तर इसके बाद प्रदेश स्तर और अंत मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके विजेता को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा.
पार्टी के युवा नेताओं का कहना है कि यंग इंडिया के बोल केवल एक भाषण प्रतियोगिता नही है बल्कि ये अभिव्यक्ति का मंच है. जिस दौर में सरकार लोगों के बोलने की आजादी छीनने का काम कर रही है उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच और अवसर प्रदान कर रही है.
ये भाषण प्रतियोगिता चार स्तरीय होगी. यह प्रतियोगिता विधानसभा, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर होगी. ये कम्पटीशन हिंदी,उर्दू और अंग्रेजी समेत सभी स्थानीय भाषाओं में होगा.आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है. पार्टी की ओर से जारी लिंक के जरिये कोई भी युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप