बाराबंकी : रामनगर थाना क्षेत्र में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की रंजिश सोमवार को खूनी संघर्ष में बदल गई. यहां दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. जमकर तांडव मचाया. एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
प्रधानी चुनाव की रंजिश में मारी गोली
दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र स्थित मनौरा गांव में बीते प्रधान पद के चुनाव को लेकर दो पक्षों में तनातनी चली आ रही है. आरोप है कि सत्यप्रकाश वर्मा, सुशील कुमार वर्मा और उनका परिवार घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी दूसरे पक्ष के जगदंबा सिंह, उनके बेटे विनीत सिंह और भतीजे ज्ञानू समेत करीब 12 लोगों ने हमला बोल दिया. इन लोगों ने जमकर ईंट पत्थर चलाये और जमकर मारपीट की. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने सत्यप्रकाश नाम के शख्स को गोली मार दी. जख्मी सत्यप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया.
चुनाव से दोनों पक्षों में चली आ रही थी तनातनी
पीड़ित सुशील वर्मा ने बताया कि गांव में प्रधानी के चुनाव में उन्होंने जगदंबा सिंह का समर्थन नहीं किया था. वो बलराम सिंह पक्ष के समर्थन में थे जिसमें बलराम सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह चुनाव जीत गईं. यही कारण था कि जगदंबा सिंह उनके परिवार से रंजिश रखते थे. मतदान वाले दिन भी जगदंबा सिंह ने उनके परिवार के साथ मारपीट की थी. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. सोमवार को जगदंबा सिंह के पुत्र ने खेत जाते समय सत्यप्रकाश को गाली दी थी. लौटते समय जब उसने कहा कि गाली क्यों दी थी. इसी बात से गुस्साए जगदंबा सिंह के पुत्र और करीब 12 लोगों ने हमला बोल दिया और सत्यप्रकाश को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः लोहिया अस्पताल के गेट पर सिपाही ने युवक को मारी गोली
एडिशनल एसपी ने किया मौका मुआयना
घटना की जानकारी पर पहुंचे एडिशनल एसपी समेत रामनगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.