बाराबंकी: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को चोर समझ कर लोगों ने खंभे से बांधकर जमकर पीटा. हैरानी की बात तो ये रही कि सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोग युवक को पीटते रहे. पुलिस बेबस होकर यह सब देखती रही. बाद में किसी तरह युवक को भीड़ से मुक्त कराकर पुलिस कोतवाली ले गई.
युवक को चोर समझकर बांधकर पीटा
नगर कोतवाली के हड्डीगंज मोहल्ले से रविवार को एक युवक गुजर रहा था कि कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया. उसे बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने लगे. दरअसल, शनिवार की रात हड्डीगंज मोहल्ला निवासी शांति गुप्ता के घर चोरी हो गई थी. शांति गुप्ता के मुताबिक अज्ञात चोरों ने तकिए के नीचे से चाबी निकाल कर घर से कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर लिए थे. सुबह जब जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. लोग इस चोरी की बाबत चर्चा कर ही रहे थे कि इसी बीच एक युवक उधर से गुजरा. लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटने लगे.
इसे भी पढ़ें-मकान मालकिन समेत दो बच्चों को लगाई आग, एक की मौत
बेबस दिखी पुलिस
युवक लोगों से खुद के बेगुनाह होने की दुहाई देता रहा, लेकिन गुस्साए लोग कुछ भी सुनने को राजी नहीं हुए और उसे पीटते रहे. इस दौरान किसी ने पुलिस को डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोगों ने युवक को पीटा. पुलिस लोगों को कायदा-कानून बताती रही, लेकिन आक्रोशित लोग इसे दरकिनार करते हुए युवक को पीटते रहे. आखिरकार किसी तरह पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक को बंधन मुक्त करते हुए उसे कोतवाली ले गए.
टहलने निकला था आरोपी
पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजीम पुत्र शफीक मोहल्ला पीर बटावन निवासी बताया. वह कानपुर में एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता है और दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया है. सुबह वह टहलने के लिए निकला था.