बाराबांकी: महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव बाराबंकी में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं के मामलों में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों में हीलाहवाली की गई, तो पुलिसकर्मियों की खैर नही.
राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने बुधवार को नगर के जिला पंचायत सभागार में तीन मामलों की सुनवाई की. इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए.
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे में पारांगत होना चाहिए, जिससे वे अपने ऊपर जुल्म और ज्यादती करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: छोटे इमामबाड़े पर NRC और CAA को लेकर शिया समुदाय ने किया प्रदर्शन