ETV Bharat / state

पहले मां ने बेटी को तालाब में डुबोया फिर खुद लगा ली फांसी - Woman hangs herself

बाराबंकी में एक महिला ने अपनी बच्ची को तालाब में फेंक कर खुद फांसी लगा ली. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बाराबंकी
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 8:40 PM IST

बाराबंकी: जनपद में शुक्रवार को ससुराल से मायके आई एक महिला ने पहले अपनी बच्ची को तालाब में डुबोकर मार डाला. इसके बाद खुद फांसी लगा ली. इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पर गांव में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जैदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अमरीश की बेटी घर में फांसी के फंदे से लटकती मिली. आशंका पर परिजनों ने खोजबीज शुरू की तो दो वर्ष की बच्ची का शव भी तालाब में मिला. दरअसल, गांव के रहने वाले अमरीश की बेटी सीमा की शादी जैदपुर थाना क्षेत्र के ही भनौली गांव के रहने वाले बबलू के साथ हुई थी. सीमा के दो बेटियां है जिसमें बड़ी बेटी चार साल और छोटी बेटी दो साल की थी. परिजनों के मुताबिक सीमा गुरुवार को अपने ससुराल से मायके रामपुर आई थी.

जानकारी देते एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह.

शुक्रवार को सुबह घर के लोग खेतों में काम करने चले गए थे. थोड़ी देर बाद घर के लोग जब खेत से वापस आए, तो सीमा को घर में फंदे से लटकता पाकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गई. आशंका होने पर घरवालों ने सीमा की बच्ची की तलाश शुरू की, तो उसका शव घर के पीछे तालाब में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक सीमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले भी उसने नहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया था.

एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एडिशनल एसपी ने बताया कि 30 वर्षीय सीमा रावत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसने पहले अपनी बच्ची को घर के पीछे तालाब में फेंक दिया उसके बाद खुद को फांसी लगा ली.

यह भी पढ़ें: जमीन में दबा खजाना पाने के लिए युवक की बलि देने का प्रयास

बाराबंकी: जनपद में शुक्रवार को ससुराल से मायके आई एक महिला ने पहले अपनी बच्ची को तालाब में डुबोकर मार डाला. इसके बाद खुद फांसी लगा ली. इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पर गांव में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जैदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अमरीश की बेटी घर में फांसी के फंदे से लटकती मिली. आशंका पर परिजनों ने खोजबीज शुरू की तो दो वर्ष की बच्ची का शव भी तालाब में मिला. दरअसल, गांव के रहने वाले अमरीश की बेटी सीमा की शादी जैदपुर थाना क्षेत्र के ही भनौली गांव के रहने वाले बबलू के साथ हुई थी. सीमा के दो बेटियां है जिसमें बड़ी बेटी चार साल और छोटी बेटी दो साल की थी. परिजनों के मुताबिक सीमा गुरुवार को अपने ससुराल से मायके रामपुर आई थी.

जानकारी देते एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह.

शुक्रवार को सुबह घर के लोग खेतों में काम करने चले गए थे. थोड़ी देर बाद घर के लोग जब खेत से वापस आए, तो सीमा को घर में फंदे से लटकता पाकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गई. आशंका होने पर घरवालों ने सीमा की बच्ची की तलाश शुरू की, तो उसका शव घर के पीछे तालाब में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक सीमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले भी उसने नहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया था.

एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एडिशनल एसपी ने बताया कि 30 वर्षीय सीमा रावत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसने पहले अपनी बच्ची को घर के पीछे तालाब में फेंक दिया उसके बाद खुद को फांसी लगा ली.

यह भी पढ़ें: जमीन में दबा खजाना पाने के लिए युवक की बलि देने का प्रयास

Last Updated : Oct 28, 2022, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.