ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:20 PM IST

बाराबंकी: बाराबंकी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ससुराल वाले करते थे परेशान
कोटवा के रहने वाले राम सजीवन ने अपनी बेटी रीना का विवाह 4 साल पहले महेंद्र यादव से की थी. रीना की दो साल की बेटी है. रीना फिर गर्भवती थी. रीना ने कई बार परिजनों को फोन करके बताया था कि उसे सास, ससुर और पति परेशान करते हैं. परेशान देखकर परिजन रीना को घर ले आये थे. एक वर्ष बाद पति महेंद्र उसे बुलाकर घर ले गया था. दोनों घर से अलग रहते थे. परिजनों का आरोप है कि यहां भी सास उसे परेशान करती रहती थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जब महेंद्र ने फोन कर बताया रीना की हालत बिगड़ गई

बुधवार को रीना का भाई अपनी बहन से मिला था, लेकिन जब वो वहां से लौट रहा था तो महेंद्र ने फोन से बताया कि रीना की हालत बिगड़ गई है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. यह सुनकर रीना का भाई भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक महेंद्र रीना के शव को घर ले जा चुका था. परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने रीना के सर पर चोटों के निशान देखें. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर दहेज हत्या की तहरीर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

बाराबंकी: बाराबंकी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ससुराल वाले करते थे परेशान
कोटवा के रहने वाले राम सजीवन ने अपनी बेटी रीना का विवाह 4 साल पहले महेंद्र यादव से की थी. रीना की दो साल की बेटी है. रीना फिर गर्भवती थी. रीना ने कई बार परिजनों को फोन करके बताया था कि उसे सास, ससुर और पति परेशान करते हैं. परेशान देखकर परिजन रीना को घर ले आये थे. एक वर्ष बाद पति महेंद्र उसे बुलाकर घर ले गया था. दोनों घर से अलग रहते थे. परिजनों का आरोप है कि यहां भी सास उसे परेशान करती रहती थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जब महेंद्र ने फोन कर बताया रीना की हालत बिगड़ गई

बुधवार को रीना का भाई अपनी बहन से मिला था, लेकिन जब वो वहां से लौट रहा था तो महेंद्र ने फोन से बताया कि रीना की हालत बिगड़ गई है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. यह सुनकर रीना का भाई भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक महेंद्र रीना के शव को घर ले जा चुका था. परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने रीना के सर पर चोटों के निशान देखें. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर दहेज हत्या की तहरीर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.