ETV Bharat / state

पति की हत्या का खुलासा : पत्नी ने खाने में मिला दीं नींद की गोलियां, फिर प्रेमी के साथ गला दबाकर मार डाला - murder conspiracy

बाराबंकी में युवक की हत्या की छानबीन में जुटी पुलिस ने जब उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 6:37 AM IST

बाराबंकी : जिले में रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में करीब पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने पति की हत्या के लिए साजिश रची थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है. इसी के बाद पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी और हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आई.

कुएं में मिला था युवक का शव

रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी रामजस रावत अपनी पत्नी रूपरानी और दो बच्चों के साथ गांव के किनारे खेत की में झोपड़ी बनाकर रहता था, ताकि फसल की रखवाली हो सके. 23 दिसम्बर को भोर में पत्नी रूपरानी ने घरवालों को बताया कि रात 3 बजे रामजस अचानक कहीं गायब हो गया. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. थक हारकर रविवार को पत्नी रूपरानी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. 25 दिसम्बर की शाम गांव से करीब 5 सौ मीटर दूर एक खेत में लगे ट्यूबवेल के कुएं के अंदर शव देखा गया. सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया. शिनाख्त रामजस के रूप में हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच की दिशा बदली

रामसनेहीघाट थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उस वक्त माना जा रहा था कि नशे के चलते रामजस ने आत्महत्या कर ली है लेकिन मृतक के पिता और चाचा हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का माथा ठनका. दरअसल हत्या की वजह मुंह और गला दबाना निकली. लिहाजा मृतक रामजस के पिता बुधराम की तहरीर पर पुलिस ने रामजस की पत्नी और मोहित वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की.

पत्नी ही निकली कातिल की साजिश रचने वाली

पुलिस ने रामजस की पत्नी और उसके प्रेमी मोहित से पूछताछ शुरू की तो इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस ने रामजस की पत्नी रूपरानी और उसके प्रेमी मोहित वर्मा को गुरुवार को मोहम्मदपुर कीरत से गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा, 3 मोबाइल फोन और नींद की टेबलेट का एक भरा हुआ पत्ता बरामद कर लिया. रूपरानी ने हत्या की जो कहानी बताई, उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

पति को नींद की गोली खिलाकर दबा दिया गला

पुलिस ने पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आई. दरअसल रूपरानी का गांव के ही मोहित वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात रामजस को पता चल गई. पत्नी की हरकतों पर रामजस ने उसे समझाया था, लेकिन वह नही मानी. रूपरानी ने प्रेमी से मिलने का न केवल तरीका निकाल लिया बल्कि पति की हत्या की योजना भी बना डाली. वह रोज रामजस के खाने में नींद की टेबलेट मिला देती थी और फिर मोहित से मिलने चली जाती थी. धीरे-धीरे रामजस नशे का आदी हो गया. 22 दिसम्बर की रात रूपरानी ने रामजस के खाने में नींद की टेबलेट मिला दी. जब वह गहरी नींद में हो गया तो प्रेमी मोहित ने गमछे से गला दबाकर रामजस की हत्या कर दी और शव ट्यूबवेल के कुएं में ले जाकर फेंक दिया. सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : लव-सेक्स और धोखाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, राज छिपाने के लिए रची साजिश

यह भी पढ़ें : दरिंदगी : मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिए हाथ-पैर, चार युवकों ने रातभर युवती से किया गैंगरेप, पति से झगड़े के बाद जा रही थी मायके

बाराबंकी : जिले में रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में करीब पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने पति की हत्या के लिए साजिश रची थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है. इसी के बाद पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी और हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आई.

कुएं में मिला था युवक का शव

रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी रामजस रावत अपनी पत्नी रूपरानी और दो बच्चों के साथ गांव के किनारे खेत की में झोपड़ी बनाकर रहता था, ताकि फसल की रखवाली हो सके. 23 दिसम्बर को भोर में पत्नी रूपरानी ने घरवालों को बताया कि रात 3 बजे रामजस अचानक कहीं गायब हो गया. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. थक हारकर रविवार को पत्नी रूपरानी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. 25 दिसम्बर की शाम गांव से करीब 5 सौ मीटर दूर एक खेत में लगे ट्यूबवेल के कुएं के अंदर शव देखा गया. सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया. शिनाख्त रामजस के रूप में हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच की दिशा बदली

रामसनेहीघाट थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उस वक्त माना जा रहा था कि नशे के चलते रामजस ने आत्महत्या कर ली है लेकिन मृतक के पिता और चाचा हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का माथा ठनका. दरअसल हत्या की वजह मुंह और गला दबाना निकली. लिहाजा मृतक रामजस के पिता बुधराम की तहरीर पर पुलिस ने रामजस की पत्नी और मोहित वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की.

पत्नी ही निकली कातिल की साजिश रचने वाली

पुलिस ने रामजस की पत्नी और उसके प्रेमी मोहित से पूछताछ शुरू की तो इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस ने रामजस की पत्नी रूपरानी और उसके प्रेमी मोहित वर्मा को गुरुवार को मोहम्मदपुर कीरत से गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा, 3 मोबाइल फोन और नींद की टेबलेट का एक भरा हुआ पत्ता बरामद कर लिया. रूपरानी ने हत्या की जो कहानी बताई, उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

पति को नींद की गोली खिलाकर दबा दिया गला

पुलिस ने पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आई. दरअसल रूपरानी का गांव के ही मोहित वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात रामजस को पता चल गई. पत्नी की हरकतों पर रामजस ने उसे समझाया था, लेकिन वह नही मानी. रूपरानी ने प्रेमी से मिलने का न केवल तरीका निकाल लिया बल्कि पति की हत्या की योजना भी बना डाली. वह रोज रामजस के खाने में नींद की टेबलेट मिला देती थी और फिर मोहित से मिलने चली जाती थी. धीरे-धीरे रामजस नशे का आदी हो गया. 22 दिसम्बर की रात रूपरानी ने रामजस के खाने में नींद की टेबलेट मिला दी. जब वह गहरी नींद में हो गया तो प्रेमी मोहित ने गमछे से गला दबाकर रामजस की हत्या कर दी और शव ट्यूबवेल के कुएं में ले जाकर फेंक दिया. सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : लव-सेक्स और धोखाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, राज छिपाने के लिए रची साजिश

यह भी पढ़ें : दरिंदगी : मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिए हाथ-पैर, चार युवकों ने रातभर युवती से किया गैंगरेप, पति से झगड़े के बाद जा रही थी मायके

Last Updated : Dec 29, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.