बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर जाने से हड़कम्प मच गया. डिरेलमेंट होने से रेलवे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया.
मिली जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी खाद लेकर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंची थी. इस मालगाड़ी को मालगोदाम की साइडिंग में जाना था. जिससे कि वहां से लगकर इसका रैक खाली होता. मालगोदाम की तरफ जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. गनीमत यह रही कि मेन लाइन बाधित नहीं हुई. दरअसल, बाराबंकी जंक्शन पर वाराणसी वाया अयोध्या होकर ट्रेनें लखनऊ की ओर आती जाती हैं. इसी तरह गोरखपुर से लखनऊ का एक दूसरी लाइन भी है. इन दोनों रूटों से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बहुत है. यही महसूस कर रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए, हालांकि पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिरेलमेंट को हटाया जा सका. आरपीएफ इंचार्ज ने बताया कि '17:20 पर डिरेलमेंट हुआ था. जिसे 22:20 पर खत्म कर दिया गया. आवागमन पर असर नहीं पड़ा है.'
(नोट : खबर अपडेट की जाएगी)
यह भी पढ़ें : झांसी रेलवे स्टेशन के पास टूटा रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरी मालगाड़ी