बाराबंकीः जिले में किसी भी मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए और किसी भी फर्जी मतदाता का नाम दर्ज न होने पाए इसके लिए मतदाता वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया गया है. अब मतदाता सूची में कोई भी फर्जी नाम नहीं दर्ज कराया जा सकेगा. इसके लिए सूची को पूर्ण डिजिटलाइज किया जा रहा है. हाईटेक बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर पहुंचकर एक ऐप के जरिए मतदाता का सारा रिकॉर्ड फीड करेंगे.
इसे भी पढे़ं- नागरिकता संशोधन विधेयक पुनः लाया जाएगाः अमित शाह
निर्वाचन आयोग द्वारा खासतौर से तैयार किए गए बीएलओ ऐप की मदद ली जा रही है. ऐप के जरिए मतदाताओं का वेरीफिकेशन कर सूची को डिजिटलाइज किया जाएगा. बीएलओ को काम करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं. जिला प्रशासन ने सोमवार को बीएलओ और सुपरवाइजर्स को ऐप की बारीकियों से अवगत कराते हुए तमाम दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं- कानपुर बना देश का 8वां सबसे स्मार्ट सिटी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की सूची
सुपरवाइजर इंद्रपाल सिंह का कहना है अभी भी तमाम बीएलओ के पास स्मार्टफोन नहीं है, लिहाजा उनको मैनुअली सारे डाटा को रजिस्टर में दर्ज करना है. किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें नजर रखनी है.अभी तक घर बैठे ही बीएलओ द्वारा बनाई जाने वाली सूची के चलते मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ियां हैं. जिसके चलते बीते लोकसभा चुनाव में सूची में नाम न होने से कई मतदाता वोट देने वंचित रह गए थे.
पहली बार बीएलओ ऐप के जरिए सूची को पूर्ण डिजिटलाइज किया जा रहा है. घर-घर जाकर बूथ लेवल ऑफिसर इस ऐप के जरिए न केवल सूची में दर्ज मतदाताओं का वेरिफिकेशन करेंगे बल्कि नए मतदाताओं का भी डाटा फीड करेंगे. सोमवार को एसडीएम ने इन बीएलओ और इनकी निगरानी करने वाले सुपरवाइजर्स को ऐप की बारीकियों से अवगत कराया.
-अभय कुमार पांडे, एसडीएम नवाबगंज