ETV Bharat / state

बाराबंकी: राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल ने किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग - farmers demands compensation for crop loss

यूपी सहित उत्तर भारत में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. बड़े पैमाने पर फसलें बर्बाद हुई हैं. गेंहूं, आलू, सरसों की फसलें चौपट हो गई, जिसका असर किसानों की जिंदगी में देखने को मिल रहा है.

राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत.
राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत.
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:23 AM IST

बाराबंकी: प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल का भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से चना और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि जहां सिर्फ बारिश हुई है, वहां फसलों को फायदे की उम्मीद भी जताई गई है. वहीं किसान संगठनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की मांग रखी है.

राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत.

राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत
बाराबंकी में उत्तर प्रदेश राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसल का शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में किसानों स्थिति बहुत ही दयनीय है, जिनको प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.

किसानों को मुआवजा नहीं मिलने करेंगे विरोध प्रदर्शन
रामजी तिवारी ने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करे. लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे किसानों को कुछ राहत मिले. आगे उन्होंने कहा अगर सरकार किसानों नियत समय में मुआवजा नहीं देती है तो उत्तर प्रदेश राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर विधानसभा घेराव की भी चेतावनी दी है.

बाराबंकी: प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल का भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से चना और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि जहां सिर्फ बारिश हुई है, वहां फसलों को फायदे की उम्मीद भी जताई गई है. वहीं किसान संगठनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की मांग रखी है.

राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत.

राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत
बाराबंकी में उत्तर प्रदेश राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसल का शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में किसानों स्थिति बहुत ही दयनीय है, जिनको प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.

किसानों को मुआवजा नहीं मिलने करेंगे विरोध प्रदर्शन
रामजी तिवारी ने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करे. लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे किसानों को कुछ राहत मिले. आगे उन्होंने कहा अगर सरकार किसानों नियत समय में मुआवजा नहीं देती है तो उत्तर प्रदेश राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर विधानसभा घेराव की भी चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.