बाराबंकी: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के एक यहां बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुई थीं. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. रजनी तिवारी ने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बहुत ही सुदृढ हुई है. सीएम योगी के नेतृत्व में जब दूसरी बार सरकार बनी है तो हम लोग पिछले कामों को और तेजी से पूरा कर रहे हैं.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि उनकी सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दुबारा बनी सरकार रोजगारपरक और सार्वभौमिक शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
उनका विजन है कि नई तकनीकों के साथ छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिले, ताकि उन्हें रोजगार हासिल करने के लिए परेशानी न हो. टैबलेट और स्मार्टफोन देकर उनकी सरकार स्टूडेंट्स को तकनीकों से जोड़ रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी सरकार फीमेल स्टूडेंट्स को स्कूटी देने जा रही है.
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: दोस्त को डूबता देख बचाने दौड़ा साथी भी डूबा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप