बाराबंकी: अब इसे यूपी बोर्ड की लापरवाही कहें या कॉलेज प्रशासन की गलती, जिसके चलते बाराबंकी में इंटरमीडिएट का एक छात्र फेल हो गया. मार्कशीट में छात्र को एक विषय मे गैर हाजिर दिखाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र को फेल कर दिया है. जबकि छात्र ने उस विषय की परीक्षा दी थी. छात्र रिजल्ट देखने के बाद से सदमे में है. छात्र के परिजन भी परेशान हैं. परिजन परीक्षा केन्द्र से उपस्थिति का प्रमाण लेकर यूपी बोर्ड से परिणाम में सुधार किए जाने की गुहार लगा रहे हैं.
मार्कशीट डाउनलोड की तो उसे पता चला कि वह गणित विषय में अनुपस्थित है. यह देख शिवम सदमे में आ गया. जिससे उसके पिता ओमप्रकाश समेत घर के सभी लोग परेशान हो गए. पिता ओमप्रकाश के मुताबिक उन्हें अपने बेटे से तमाम उम्मीदे हैं. बेटे ने बड़ी मेहनत की थी, उसने सभी पेपर दिए थे. लेकिन न जाने किसकी गलती से उसे अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है. पिता ओमप्रकाश ने कॉलेज जाकर अपने बेटे की परीक्षा में उपस्थिति के साक्ष्य इकट्ठा कर बोर्ड से इस गलती के सुधार किए जाने की गुहार लगाई है.