बाराबंकी : जिले में एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी इंदिरा नहर में जा गिरी. घटना देवां थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मोड़ के पास की है. अचानक हुए इस हादसे से इलाके में हड़कम्प मच गया. इस हादसे में गाड़ी में बैठा एक युवक तो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आया, लेकिन पिकअप ड्राइवर पानी के तेज बहाव के चलते नहर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक की तलाश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. जिसके बाद शव की तलाश के लिए पीएसी व गोताखोरों की टीम को बुलाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप चालक आकाश पुत्र श्यामू मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरावां का रहने वाला था. बुधवार शाम को वो अपने साथी केवल पुत्र मनोहर के साथ रोज की तरह अपट्रान पुलिस चौकी के पास स्थित मधुरिमा फैक्ट्री में दूध देकर वापस आ रहा था. उसकी पिकअप गाड़ी जैसे ही देवां थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मोड़ के पास पहुंची कि अनियंत्रित हो गई. रफ्तार तेज होने के कारण पिकअप इंदिरा नहर में जा गिरी. नहर में गहराई और पानी का बहाव तेज होने के कारण चालक सहित पिकअप डूब गई. हालांकि चालक का साथी केवल किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा लिया.
इस हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल माती चौकी पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी पर पहुंची देवा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे ड्राइवर की तलाश की. लेकिन तेज बहाव के चलते कोई सुराग नहीं लग सका. हालांकि इस दौरान पिकअप को ढूंढ लिया गया. फिलहाल पुलिस पीएसी के गोताखोरों की मदद से शव की तलाश करने में जुटी है. थानाध्यक्ष पीसी शर्मा ने बताया कि पानी के तेज बहाव होने के चलते शव ढूंढने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि आगे नहर में रोक लगा दी गई है, ताकि शव दूर तक बहकर न जा पाए.