बाराबंकी: जनपद में घाघरा नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को ढूंढकर नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जमका मजरे सरसंडा निवासी ओमप्रकाश की 2 बेटियां पुष्पा और लीलावती गेहूं कटाई के बाद अपने छोटे भाई रामबाबू को लेकर घाघरा नदी में नहाने गई थीं. घाट पर पहुंचने के बाद दोनों बहनें भाई को नदी के किनारे खड़ा कर खुद नहाने के लिए नदी में उतर गईं. इसी बीच एक बहन गहरे पानी में डूबने लगी तो दूसरी बहन उसे बचाने लगी, लेकिन दोनों निकल नहीं सकीं और डूब गईं.
तीन घंटे के बाद शव बरामद हुआ
बहनों को डूबता देख भाई ने चिल्लाते हुए घर पर खबर दी. इसके बाद गोताखोरों को बुलाकर लड़कियों की तलाश शुरू की गयी. तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लड़कियों के शव बरामद हुए. ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों लड़कियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.