ETV Bharat / state

बाराबंकी: चोरी की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार - अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक अष्ठधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद हुई है.

etv
दो अभियुक्त गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:57 PM IST

बाराबंकी: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की करीब साढ़े दस किलो वजनी एक अष्ठधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद हुई है. पकड़े गए युवक मूर्ति बेचने की फिराक में थे. मूर्ति किस मंदिर से और कब चोरी की गई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार.

बुधवार की रात मोहम्मदपुर खाला थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बभनावा पुल के पास से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों की तलाशी ली गई तो एक के पास से एक बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 42, उप राज्यपाल ने की पीड़ितों से मुलाकात

पूछताछ में एक अभियुक्त ने अपना नाम चंद्रशेखर शुक्ला और दूसरे ने राकेश चौहान बताया. दोनों युवक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बभनावा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि गोंडा जिले के नगर कोतवाली थाने के गोविंदपुर के रहने वाले साहिल ने उन्हें ये मूर्ति बेचने के लिए दी थी.


बाराबंकी: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की करीब साढ़े दस किलो वजनी एक अष्ठधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद हुई है. पकड़े गए युवक मूर्ति बेचने की फिराक में थे. मूर्ति किस मंदिर से और कब चोरी की गई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार.

बुधवार की रात मोहम्मदपुर खाला थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बभनावा पुल के पास से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों की तलाशी ली गई तो एक के पास से एक बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 42, उप राज्यपाल ने की पीड़ितों से मुलाकात

पूछताछ में एक अभियुक्त ने अपना नाम चंद्रशेखर शुक्ला और दूसरे ने राकेश चौहान बताया. दोनों युवक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बभनावा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि गोंडा जिले के नगर कोतवाली थाने के गोविंदपुर के रहने वाले साहिल ने उन्हें ये मूर्ति बेचने के लिए दी थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.