बाराबंकीः जिले में परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब कोई भी स्कूली वाहन बिना मानक पूरे किए संचालित नहीं किया जा सकेगा. विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग कर अब तक 28 स्कूली वाहनों का चालान करने के साथ 5 वाहनों को सीज किया है.
इसे भी पढ़ें- ठेकेदारों ने निर्माण भवन पर किया धरना प्रदर्शन
सोमवार को छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली वैन एक कार से टकरा गई थी. इस घटना में 9 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसमें 3 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. ये वैन मानकों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे थे. मामले की गंभीरता देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों की चेकिंग के निर्देश परिवहन विभाग को दिए.
इसे भी पढ़ें- संभल: रहस्यमयी बीमारी से 4 की मौत, पूरे गांव में फैली 'महामारी'
मंगलवार को नगर के देवां तिराहे पर विभाग के प्रवर्तन दल ने चेकिंग शुरू की तो हड़कम्प मच गया. कई वाहनों का फिटनेस नहीं था तो कई वाहनों में न तो अग्निशमन यंत्र मिला और न ही फर्स्ट एड बॉक्स. कई वाहनों में तो लिमिट से ज्यादा बच्चे भरे गए थे. हैरानी की बात तो ये की धड़ल्ले से बच्चों को ले जा रहे इन वाहनों के कई चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं था.
शासन द्वारा स्कूली वाहनों की बाबत समय-समय पर तमाम दिशा निर्देश दिए जाते हैं. बावजूद इसके मानक विहीन वाहन धड़ल्ले से संचालित होते रहते हैं. एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अब बिना मानक पूरे किए कोई भी वाहन संचालित नहीं हो सकेगा.