बाराबंकी: रविवार को रामनगर के पुरैना पुल के पास महिला मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में जा पलटी. इस दौरान इस पर बैठी 12 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसमें तीन की हालत नाजुक है. उन्हें सीएससी रामनगर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
सभी महिलाएं गणेशपुर के मीतपुर झाला बडनपुर की रहने वाली हैं. महिलाएं सुबह खेतों में काम करने के लिए खेत मालिक के ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठकर जाती हैं. जानकारी के अनुसार ये महिलाएं ग्राम पुरैना खेत के फसलों की कटाई के लिए जा रहीं थीं. शाम को छुट्टी होने के बाद उसी ट्रैक्टर ट्राली से बैठकर अपने घर के लिए वापस आ रहीं थीं. तभी रास्ते में पुरैना पुल के पास तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली नियंत्रित हो कर खाई में जा पलटी.
इस दौरान ट्राली में बैठी सभी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने महिलाओं का बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने 108 नंबर पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएससी पहुंचाया. यहां सभी का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. इसमें 3 महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टर स्वप्निल सिंह ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें-तालाब में डूबने से राजमिस्त्री की मौत, जानें कैसे घटी घटना
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप