बाराबंकी: जिले के तीन होनहार छात्रों ने ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है. 182 विद्यार्थियों में से 3 प्रतिभागी बाराबंकी जिले के भी चयनित किए गए हैं. जिले के छात्रों में यशस्विनी राय , मोहम्मद अफरीदी और सूर्य प्रकाश रावत हैं. यह सभी ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हैं. तीनों छात्रों की अलग-अलग अपेक्षाएं हैं. उन्होंने रोजगार, आरक्षण और परीक्षा आने पर घबराहट को कैसे दूर करें जैसे प्रश्नों के सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछने के लिए जताई है.
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उत्सुक छात्र
जिले के जलालपुर मोहल्ले की रहने वाली यशस्विनी राय सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में 11 वीं की छात्रा है. वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दिल्ली जाने की तैयारी में जुटी हुई है. छात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में जाने पर वह काफी उत्साहित है. उसने मेहनत से निबंध लिखा जिसमें 'योर फ्यूचर डिपेंड्स ऑन योर ऐस्पिरेशन'और 'एग्जामिन द एग्जाम' विषय पर निबंध लिखा था. इसमें छात्रा ने अपने मन की बात लिखी, जिसके कारण उसका सेलेक्शन हुआ.
छात्र-छात्राएं मोदी से करेंगे प्रश्न
छात्र इसका श्रेय वह विद्यालय के प्रधानाचार्य और परिवार के लोगों को देना चाहती हैं. इस कार्यक्रम में सेलेक्ट होने पर वह काफी उत्साहित है. इस छात्रा के मन में दो प्रश्न है पहला यह है कि आरक्षण के कारण दिक्कतें आ रही हैं जब सभी को बराबर सिलेबस पढ़ाया जाता है तो आगे चलकर आरक्षण प्रतियोगिता परीक्षाओं में क्यों हो रही है. दूसरा प्रश्न है यह है कि हम कैसे उन उलझनों से बाहर निकलें, जिसमें तैयारी करने के बाद भी परीक्षा के दौरान सब कुछ भूल जाते हैं. लक्ष्य निर्धारण और तनाव से कैसे बाहर निकल सकते हैं.
रोजगार को लेकर किए जाएंगे प्रश्न
जिले के देवा ब्लॉक के मित्तई गांव निवासी मोहम्मद अफरीदी अरुणोदय पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. इन्हें भी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिलने से छात्र काफी उत्साहित हैं और इसे बड़ी उपलब्धि बता रहा है. उसने कहा कि 'योर फ्यूचर डिपेंड्स ऑन योर एस्पिरेशन' और 'आकांक्षाएं दिशा प्रदान करने में कंपास और ईंधन का काम करती हैं ' विषय पर निबंध लिखा था. वह कहता है कि पीएम से ऐसा सवाल करूंगा जो कि देश के सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हो. उसने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से जानना चाहूंगा कि वह रोजगार बढ़ाने की तरफ क्या कदम उठा रहे हैं.
फीस कम करने की मांग
वहीं तीसरे छात्र सूर्य प्रकाश रावत का कहना है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के डॉक्टर बनने में मोटी फीस आड़े आती है. वह प्रधानमंत्री जी से फीस कम करने की मांग करेगा, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे भी आसानी से डॉक्टर बन सकें.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: सरकारी स्कूल बना जानवरों का अड्डा