बाराबंकी: बेगमगंज स्थित उपभोक्ता भंडार में कुछ दिन पहले तक अतिक्रमण था. जैसे ही यहां से अतिक्रमण हटा, इस बेशकीमती जमीन पर लोगों की निगाहें जम गई. कभी यहां काल्विन लाइब्रेरी हुआ करती थी. बाद में इसका नाम अंजुमन लाइब्रेरी कर दिया गया. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इसकी देख रेख होती थी.
वर्ष 1964 में जवाहरलाल नेहरू की याद में तत्कालीन डीएम एलके नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष और बाबू रामसिंह की पहल पर नगर में जवाहरलाल नेहरू स्मारक यानी जनेस्मा पीजी कॉलेज खोला गया. चूंकि डीएम इसके अध्यक्ष थे लिहाजा उन्होंने अंजुमन लाइब्रेरी को डिग्री कॉलेज में मर्ज कर दिया. लाइब्रेरी से कॉलेज दूर होने के चलते वर्ष 1966 में कॉलेज ने लाइब्रेरी भवन को उपभोक्ता भण्डार को किराए पर दे दिया. तब से उपभोक्ता भंडार इस पर काबिज है और इसे अपना बता रहा है.
ये भी पढ़ें: बाराबंकीः धूम्रपान पर अब नहीं खैर, पुलिस करेगी कोटपा से कार्रवाई
उधर नगरपालिका चेयरमैन का कहना है कि वर्ष 1986 में उन्होंने कॉलेज से 9 लाख 17 हजार रुपये में इस भूमि को खरीदने का समझौता किया था. यही नहीं 5 लाख रुपये जनेस्मा महाविद्यालय के विज्ञान कोष में जमा भी कर दिए गए थे. वर्ष 2012 में नगर पालिका प्रशासन ने शेष रकम लेकर इस जमीन का बैनामा कराने का अनुरोध भी किया था लेकिन बैनामा नहीं हो सका. अब नगरपालिका ने विक्रयनामे के आधार पर अपना हक जताते हुए कोर्ट की शरण ली है.
वहीं जनेस्मा प्राचार्य का कहना है कि उपभोक्ता भंडार उनका किराएदार है. उन्होंने बताया कि 1986 में उस जमीन को बेचने का लिया गया निर्णय न्याय संगत नहीं था. कॉलेज की जमीन पर कोई निर्णय प्रबंधतंत्र ही ले सकता है. लिहाजा कालेज ही इस जमीन का मालिक है.