बाराबंकीः जिले में एक किशोर ने दबंगों से तंग होकर खुदकुशी कर ली. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें उसने अपनी मौत के लिए गांव के ही एक परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि असंदरा थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के रहने वाले गोपी शंकर श्रीवास्तव का बेटा अभय श्रीवास्तव को शुक्रवार की देर शाम गांव के ही उमाशंकर ने बुलाया था. देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों को फिक्र हुई. लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन वो नहीं मिला. शनिवार की सुबह जब गोपीशंकर के पुराने घर पर खोजबीन करते हुए लोग पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला. संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर अभय का शव फंदे से लटकता मिला. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया. मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने गांव के ही एक परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल गोपी शंकर श्रीवास्तव की 6 बीघा जमीन है. आरोप है कि एक महीने के भीतर गांव के ही उमाशंकर ने पहले 8 बिस्वा और फिर 4 बिस्वा जमीन अपने नाम करा ली है. गोपी शंकर की बेटी शिवानी ने आरोप लगाया कि उसके पिता की तबीयत खराब रहती है. जिसके चलते उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती. उमाशंकर ने जबरन जमीन अपने नाम करा ली और पैसा भी नहीं दिया. जबकि उसके पिता को इन लोगों ने इस तरह कर दिया कि वो कहते हैं कि पैसा मिल गया है. इसी चक्कर में उसके मां-बाप में भी नहीं बनती है. जमीन लिखाने की बात जब इन लोगों को पता चला तो इन लोगों ने रजिस्ट्री दफ्तर में आपत्ति लगा दी. उमाशंकर के इस कृत्य से गोपी शंकर का परिवार परेशान रहता था.
इसे भी पढ़ें- अन्नपूर्णा मठ के महंत रामेश्वर पुरी का निधन, पीएम और सीएम ने जताया दुख
शुक्रवार शाम गांव से गुजर रहे उमाशंकर से गोपीशंकर के बेटे अभय ने उनसे जमीन न लेने को कहा. उस पर उमाशंकर ने अभय से कहा कि घर आओ तो बात करेंगे. इसके बाद अभय उमाशंकर के घर गया था. लेकिन लौटकर नहीं आया. गोपीशंकर का एक घर गांव के किनारे है, जिसमें उसका परिवार रहता है. जबकि एक पुराना घर गांव के अंदर है. शनिवार सुबह इसी पुराने घर में अभय का शव फंदे से लटका मिला. उधर शनिवार को गायब गोपी शंकर एकाएक गांव पहुंच गया. चौकी इंचार्ज सिद्धौर ने बताया कि जानकारी पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी असंदरा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.