बाराबंकी: बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा कर उन्हें नए-नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद के बाबा गुरुकुल एकेडमी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 27 वीं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के कई स्कूलों के जूनियर और सीनियर बच्चों ने दी गई थीम 'क्लियर,ग्रीन और हेल्दी नेशन' के आधार पर अपने अपने प्रोजेक्ट जमा किए.
बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करना प्रतियोगिता का लक्ष्य
इस दौरान कई बच्चों ने पर्यावरण को प्रदूषित बना रही पालीथिन और उससे बचाव के प्रोजेक्ट पेश किए. वहीं तमाम बच्चों ने एनर्जी कंजर्वेशन को लेकर प्रोजेक्ट के जरिए अपने सुझाव दिए. इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आयोजकों का मानना है कि बच्चे विज्ञान को महज एक विषय न समझें बल्कि उसको अपने अंदर उतारकर ऐसी खोज करें, जिससे देश और समाज को लाभ मिल सके.