ETV Bharat / state

barabanki news: STF ने ढाई करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को दबोचा - बाराबंकी न्यूज

बाराबंकी में एसटीएफ ने ढाई करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को दबोचा है.

barabanki news: STF ने ढाई करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को दबोचा
barabanki news: STF ने ढाई करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को दबोचा
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:31 PM IST

बाराबंकीः स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को ढाई किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. एसटीएफ ने ये गिरफ्तारी बाराबंकी जिले से की है. पकड़े गए अभियुक्त बाराबंकी से माल लेकर बिहार के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचते हैं.

पुलिस के मुताबिक पता चला कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य बाराबंकी से ब्राउन शुगर लेकर बिहार होते हुए नेपाल जा रहे हैं. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई और बुधवार को बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के जनता ढाबा से 200 मीटर पर पहुंचकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी.शाम पौने पांच बजे के करीब मुखबिर द्वारा बताई गई मोटरसाइकिल दिखाई दी.करीब आने पर बाइक को रोका गया जिस पर दो युवक सवार थे.

नाम पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम बूधन पासवान बताया जो बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के बऊवारी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम मनीष यादव बताया जो बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव का रहने वाला है. इनके कब्जे से टीम ने 2.5 किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक, दो मोबाइल और 2600 रुपये बरामद किए.

बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में अभियुक्त बूधन ने बताया कि वह जावेद उर्फ तबरेज उर्फ सोनू उर्फ शानू निवासी बाराबंकी से माल लेता है और यह माल लेकर बिहार के रास्ते से नेपाल ले जाता है. वहां ऊंचे दामों पर माल को बेचता है.मनीष यादव उसके धंधे में सहयोगी है.इस अवैध तस्करी को ये लोग काफी अरसे से अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल एसटीएफ टीम ने रामसनेहीघाट थाने में इन अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कराया है.

ये भी पढ़ेंः Dharm Censor Board: फिल्मों और वेब सीरीज पर चलेगी धर्म सेंसर बोर्ड की कैंची, गाइडलाइन जारी

बाराबंकीः स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को ढाई किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. एसटीएफ ने ये गिरफ्तारी बाराबंकी जिले से की है. पकड़े गए अभियुक्त बाराबंकी से माल लेकर बिहार के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचते हैं.

पुलिस के मुताबिक पता चला कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य बाराबंकी से ब्राउन शुगर लेकर बिहार होते हुए नेपाल जा रहे हैं. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई और बुधवार को बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के जनता ढाबा से 200 मीटर पर पहुंचकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी.शाम पौने पांच बजे के करीब मुखबिर द्वारा बताई गई मोटरसाइकिल दिखाई दी.करीब आने पर बाइक को रोका गया जिस पर दो युवक सवार थे.

नाम पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम बूधन पासवान बताया जो बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के बऊवारी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम मनीष यादव बताया जो बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव का रहने वाला है. इनके कब्जे से टीम ने 2.5 किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक, दो मोबाइल और 2600 रुपये बरामद किए.

बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में अभियुक्त बूधन ने बताया कि वह जावेद उर्फ तबरेज उर्फ सोनू उर्फ शानू निवासी बाराबंकी से माल लेता है और यह माल लेकर बिहार के रास्ते से नेपाल ले जाता है. वहां ऊंचे दामों पर माल को बेचता है.मनीष यादव उसके धंधे में सहयोगी है.इस अवैध तस्करी को ये लोग काफी अरसे से अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल एसटीएफ टीम ने रामसनेहीघाट थाने में इन अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कराया है.

ये भी पढ़ेंः Dharm Censor Board: फिल्मों और वेब सीरीज पर चलेगी धर्म सेंसर बोर्ड की कैंची, गाइडलाइन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.