बाराबंकी: जिले की पुलिस ने मंगलावर को राज्यस्तरीय मार्फीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. आपराधिक इतिहास की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए प्रशासन द्वारा हाल ही में इसे राज्यस्तरीय माफिया घोषित कराया गया था. यह इतना शातिर तस्कर है कि कुछ पुलिसकर्मियों से मिलकर इसने अपनी हिस्ट्रीशीट छुपाकर पासपोर्ट हासिल कर लिया और विदेश यात्रा भी कर डाली.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने इस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम मार्फीन बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 3 करोड़ एक लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करी के जरिए माफिया तस्कर ने करोड़ों की अवैध सम्पत्ति अर्जित की थी. प्रशासन द्वारा तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े चार करोड़ की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है.
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मंगलवार को जैदपुर थाने की पुलिस ने मंगरवल रोड नहर पुलिया के पास से राज्यस्तरीय तस्कर माफिया मो. सहीम उर्फ कासिम निवासी ग्राम टिकरा उस्मा को गिरफ्तार किया है. तस्कर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं.
सहीम उर्फ कासिम इतना शातिर अपराधी है कि वर्ष 2018 में इसने कुछ पुलिसकर्मियों से मिलकर अपनी हिस्ट्रीशीट छिपा दी थी और पासपोर्ट हासिल कर विदेश यात्रा भी कर ली थी. जैदपुर थाने में सहीम उर्फ कासिम की हिस्ट्रीशीट 4बी पर दर्ज है. वहीं एक और शातिर तस्कर अकील उर्फ भूरा की हिस्ट्रीशीट 16 बी पर दर्ज है. मामला खुलने पर जब ग्राम अपराध रजिस्टर नम्बर 8 चेक किया गया तो दोनों अपराधियों का हिस्ट्रीशीट खाका गायब मिला.
दरअसल इन अपराधियों ने थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को मिलाकर पन्ने ही फड़वा डाले थे. जांच के बाद मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित और बर्खास्त भी किया गया था. इस हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने तस्करी के जरिये तमाम अवैध सम्पत्ति इकट्ठा की है. प्रशासन द्वारा बीते वर्ष मई और जुलाई महीने में सहीम उर्फ कासिम के ऊपर गैंगेस्टर ऐक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई करीब साढ़े चार करोड़ रुपयों की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया था.
यह भी पढे़ं:Barabanki News: 27 करोड़ रुपयों की अवैध मार्फीन के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार