बाराबंकी: देश भर में बड़ी धूमधाम से होली मनाई जा रही है. होली के मद्देनजर जिला अस्पताल में एहतियात के तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस अवसर किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाईयों के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की गई है, जो 24 घंटे निगरानी रखेगी. टीम में अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है, जो इमरजेंसी के समय मरीजों का इलाज करेंगे.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि होली खेलते समय आंखों में रंग पड़ जाना, स्किन एलर्जी हो जाना जैसे मामले आते हैं. इसमें त्वरित इलाज करना होता है. इसके लिए पांच डॉक्टरों की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. साथ ही दवाईयों का भी पूरा इंतजाम किया गया है. मरीजों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
होली में मरीजों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो. इसका पूरा ख्याल रखा गया है. होली खेलते समय आंखों में रंग पड़ जाना, स्किन एलर्जी हो जाना जैसे मामले आते हैं. इसके लिए 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की गई है.
- डॉ. एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक