ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले आरओ-एआरओ को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - बाराबंकी में पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण

बाराबंकी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगातार जारी हैं. यहां चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बनाये गए रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों को बुधवार को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान इन अधिकारियों को सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.

पंचायत चुनाव के लिए आरओ-एआरओ को विशेष प्रशिक्षण
पंचायत चुनाव के लिए आरओ-एआरओ को विशेष प्रशिक्षण
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:52 PM IST

बाराबंकी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पहली बार एक ही दिन में एक जिले में पंचायतों के सभी स्तर के चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों को सकुशल निपटाने की चुनौती को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है. यही वजह है कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बनाये गए रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों को बुधवार को बाकायदा प्रशिक्षित किया गया. इन्हें नामांकन शुरू होने से मतदान खत्म होने तक के दौरान की सारी प्रक्रियाओं पर बिंदुवार जानकारियां दी गईं.

पंचायत चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ को दी गई ट्रेनिंग

भले ही अभी आरक्षण सूची फाइनल न हो पाई हो, लेकिन जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर अभी से कमर कस ली है. रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को उनकी ड्यूटी से अवगत कराया जा रहा है. बुधवार को इनको बाकायदा प्रशिक्षित किया गया. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली सारी कार्रवाईयों से भी अवगत कराया गया.

ये भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची में भदोही अनारक्षित घोषित


नई प्रक्रिया से कराया गया रूबरू

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने चुनाव में आरओ और एआरओ की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जांच, प्रतीकों का आवंटन और निर्विरोध निर्वाचन पर विस्तृत जानकारी दी गई. आरओ और एआरओ को निर्देशित किया गया कि नाम निर्देशन-पत्रों की जांच में सावधानी रखी जाए. उनके साथ दाखिल किए जाने वाले दस्तावेजों की भी जांच की जाए, ताकि आखिरी वक्त पर नामांकन रद्द न हो. जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित प्रथम चरण के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.

बाराबंकी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पहली बार एक ही दिन में एक जिले में पंचायतों के सभी स्तर के चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों को सकुशल निपटाने की चुनौती को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है. यही वजह है कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बनाये गए रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों को बुधवार को बाकायदा प्रशिक्षित किया गया. इन्हें नामांकन शुरू होने से मतदान खत्म होने तक के दौरान की सारी प्रक्रियाओं पर बिंदुवार जानकारियां दी गईं.

पंचायत चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ को दी गई ट्रेनिंग

भले ही अभी आरक्षण सूची फाइनल न हो पाई हो, लेकिन जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर अभी से कमर कस ली है. रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को उनकी ड्यूटी से अवगत कराया जा रहा है. बुधवार को इनको बाकायदा प्रशिक्षित किया गया. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली सारी कार्रवाईयों से भी अवगत कराया गया.

ये भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची में भदोही अनारक्षित घोषित


नई प्रक्रिया से कराया गया रूबरू

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने चुनाव में आरओ और एआरओ की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जांच, प्रतीकों का आवंटन और निर्विरोध निर्वाचन पर विस्तृत जानकारी दी गई. आरओ और एआरओ को निर्देशित किया गया कि नाम निर्देशन-पत्रों की जांच में सावधानी रखी जाए. उनके साथ दाखिल किए जाने वाले दस्तावेजों की भी जांच की जाए, ताकि आखिरी वक्त पर नामांकन रद्द न हो. जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित प्रथम चरण के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.