बाराबंकी : देशभर में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसी स्थिति में बाराबंकी के वकीलों ने कचहरी परिसर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दी. हिंदू-मुस्लिम वकीलों ने कचहरी में गुलाब देकर लोगों से आपसी भाईचारा बनाने की अपील की. वकीलों ने शांति और सौहार्द का संदेश दिया, वकीलों ने बताया कि किसी भी समस्या का हल हिंसा नहीं हो सकता.
वकीलों ने दिया शांति का संदेश
- वकीलों ने कचहरी पहुंचे लोगों को गुलाब का फूल देकर घृणा के बदले प्रेम का संदेश देने का काम किया.
- वकीलों ने लोगों को गुलाब देकर राष्ट्रीय एकता एवं आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया.
- वकीलों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
- लोगों को अफवाहों से बचने का भी संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया CAA का विरोध, कहा- कानून वापस ले सरकार
कुछ दिनों से हम लोग देख रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध और समर्थन में लोग अपनी राजनीति कर रहे है. जनता को गुमराह किया जा रहा है. इससे जनता का ही नुकसान होना है. हमें अपने रिश्तों की अहमियत को समझना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए. बाराबंकी के वकीलों ने किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है. हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है.
-हिसाल बारी किदवई , अधिवक्ता