ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- 'काका' गए अब यूपी से 'बाबा' भी जाएंगे

यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. चुनावी रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों को 'काका' कहकर संबोधित किया, पढ़िए पूरी खबर...

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 9:23 PM IST

बाराबंकी : यूपी में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है. इस बीच रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में चुनावी हुंकार भरी. अखिलेश यादव की चुनावी सभा में खासी भीड़ देखने को मिली. जन सभा के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र में शामिल किए गए सभी वादे अमल में लाएंगे.

संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को जनता को जनता खदेड़ रही है. भाजपा के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं. भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी का नाम लिए बगैर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने नाम बदल दिया, तो कहीं रंग बदल दिया. लेकिन आज एक अंग्रेजी के अखबार ने सीएम योगी का नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि हम तो उनको अभी तक बाबा मुख्यमंत्री बोलते थे, लेकिन अखबार ने उनका नाम ही बदल दिया.

अखबार ने उनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा ने अब अपना बुलडोजर मेंटिनेंस पर रख दिया है. मैदान में उमड़ी भीड़ देखकर अखिलेश ने कहा कि ये पहला चुनाव है, जिसे जनता खुद लड़ रही है. जनता आगे आगे चल रही है और हम लोग उनके साथ चल रहे हैं.

उन्नाव में गरजे अखिलेश- इस बार प्रदेश में नहीं आएगी 'योगी सरकार'

पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को उन्नाव जिले में चुनावी हुंकार भरी. जन सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार प्रदेश में योगी की सरकार नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि काका गए, अब बाबा की बारी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले आजकल ABCD पढ़ रहे हैं, लेकिन हमने तो बचपन में ही पढ़ लिया था.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि काले कानूनों का 'काका' संबोधित किया. उन्होंने कहा कि काका गए हैं, तो बाबा भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण, दूसरे चरण में बीजेपी का सफाया हो चुका हैं. तीसरे चरण में बीजेपी का पता नहीं चलेगा. गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं. बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद हावाई जहाज बेंच दिए, बंदरगाह बेंच दिए. बीजेपी की सरकार में अब रेलवे स्टेशन बेंचे जा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने लखनऊ में किया रोड शो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में रोड शो किया. अखिलेश यादव ने पहले लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में एक जनसभा की और उसके बाद समाजवादी विजय रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए सपा प्रत्याशी का प्रचार किया.

गौरतलब है कि लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होने हैं. चौथे चरण के चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने राजधानी में जोरदार चुनाव प्रचार किया. सरोजिनी नगर से अखिलेश यादव का रोड शो अवध चौराहा होते हुए कैंट आया और कैंट से फिर हजरतगंज होते हुए परिवर्तन चौक पहुंचा.

इसके बाद समाजवादी रथ परिवर्तन चौक से होकर पुराने लखनऊ और मुंशी पुलिया तक गया. इस दौरान तमाम जगहों पर अखिलेश यादव के समर्थक और अन्य लोगों ने फूलों की वर्षा अखिलेश यादव का स्वागत किया. रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार युवाओं गरीबों और किसानों की विरोधी है.

इसे पढ़ें- UP Election 2022 3rd Phase LIVE:तीसरे चरण का मतदान हुआ खत्म

बाराबंकी : यूपी में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है. इस बीच रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में चुनावी हुंकार भरी. अखिलेश यादव की चुनावी सभा में खासी भीड़ देखने को मिली. जन सभा के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र में शामिल किए गए सभी वादे अमल में लाएंगे.

संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को जनता को जनता खदेड़ रही है. भाजपा के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं. भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी का नाम लिए बगैर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने नाम बदल दिया, तो कहीं रंग बदल दिया. लेकिन आज एक अंग्रेजी के अखबार ने सीएम योगी का नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि हम तो उनको अभी तक बाबा मुख्यमंत्री बोलते थे, लेकिन अखबार ने उनका नाम ही बदल दिया.

अखबार ने उनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा ने अब अपना बुलडोजर मेंटिनेंस पर रख दिया है. मैदान में उमड़ी भीड़ देखकर अखिलेश ने कहा कि ये पहला चुनाव है, जिसे जनता खुद लड़ रही है. जनता आगे आगे चल रही है और हम लोग उनके साथ चल रहे हैं.

उन्नाव में गरजे अखिलेश- इस बार प्रदेश में नहीं आएगी 'योगी सरकार'

पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को उन्नाव जिले में चुनावी हुंकार भरी. जन सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार प्रदेश में योगी की सरकार नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि काका गए, अब बाबा की बारी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले आजकल ABCD पढ़ रहे हैं, लेकिन हमने तो बचपन में ही पढ़ लिया था.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि काले कानूनों का 'काका' संबोधित किया. उन्होंने कहा कि काका गए हैं, तो बाबा भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण, दूसरे चरण में बीजेपी का सफाया हो चुका हैं. तीसरे चरण में बीजेपी का पता नहीं चलेगा. गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं. बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद हावाई जहाज बेंच दिए, बंदरगाह बेंच दिए. बीजेपी की सरकार में अब रेलवे स्टेशन बेंचे जा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने लखनऊ में किया रोड शो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में रोड शो किया. अखिलेश यादव ने पहले लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में एक जनसभा की और उसके बाद समाजवादी विजय रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए सपा प्रत्याशी का प्रचार किया.

गौरतलब है कि लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होने हैं. चौथे चरण के चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने राजधानी में जोरदार चुनाव प्रचार किया. सरोजिनी नगर से अखिलेश यादव का रोड शो अवध चौराहा होते हुए कैंट आया और कैंट से फिर हजरतगंज होते हुए परिवर्तन चौक पहुंचा.

इसके बाद समाजवादी रथ परिवर्तन चौक से होकर पुराने लखनऊ और मुंशी पुलिया तक गया. इस दौरान तमाम जगहों पर अखिलेश यादव के समर्थक और अन्य लोगों ने फूलों की वर्षा अखिलेश यादव का स्वागत किया. रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार युवाओं गरीबों और किसानों की विरोधी है.

इसे पढ़ें- UP Election 2022 3rd Phase LIVE:तीसरे चरण का मतदान हुआ खत्म

Last Updated : Feb 20, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.