बाराबंकी: प्रशासन ने सपा विधायक के माफिया भतीजे पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए 46 लाख की दो जमीने कुर्क की है. विधायक के खनन माफिया भतीजे पर यह एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई है. 13 जुलाई को भी प्रशासन ने सवा करोड़ का मकान कुर्क किया था.
सतरिख थाने में गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमा में अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी मकदूमपुर थाना नगर कोतवाली के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक कार्रवाई करते हुए बुधवार को करीब 46 लाख रुपये कीमत की दो जमीनें कुर्क कर दी हैं. इससे पहले बीती 13 जुलाई को सवा करोड़ कीमत का मकान प्रशासन कुर्क कर चुका है. अर्जुन यादव बाराबंकी सदर से सपा विधायक सुरेश यादव का भतीजा है.
पुलिस के मुताबिक अर्जुन यादव ने चोरी से मिट्टी खनन कर अवैध रूप से बेचने जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर करोड़ों की चल अचल संपत्ति अर्जित की गई. बुधवार को जिला प्रशासन एवं बाराबंकी पुलिस ने उक्त संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया है.
यह भी पढ़ें:शामलीः सपा विधायक नाहिद हसन की 1.5 करोड़ की राइस मिल कुर्क
कुर्क भूमि का विवरण: जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनामीपुर में स्थित जमीन कीमती लगभग 24 लाख रुपये.
देवां थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर में स्थित जमीन कीमती लगभग 22 लाख रुपये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप