बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में मिल रही लगातार बढ़त से सपाइयों में जोश आ गया. मतगणना स्थल के बाहर सपाइयों ने रंग गुलाल खेलना शुरू कर दिया और नारेबाजी की. नारेबाजी देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सपाइयों को खदेड़ दिया. सपाइयों का कहना है कि ये कार्यकर्ताओं की जीत है.
- जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव में अप्रत्याशित रूप से भाजपा पिछड़ रही है.
- लगातार पहले राउंड से सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने भाजपा प्रत्याशी से बढ़त बना रखी है.
- जीत की संभावना देख रहे सपाइयों ने नारेबाजी की और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया.
- मतगणना स्थल के बाहर नारेबाजी देख पुलिस ने सपाइयों को खदेड़ दिया.
- भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश रावत अपनी हार देखते हुए मतगणना स्थल से बाहर चले गए.
- भाजपा प्रत्याशी ने बुझे मन से स्वीकार किया कि कोई न कोई कमी रह गई है.
- सपाइयों ने इस बढ़त पर कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा के नारे लगाए.
- वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के उपेंद्र रावत विधायक ने जीत हासिल की थी.
- बीते लोकसभा में उपेंद्र रावत के सांसद बन जाने से यह सीट खाली हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- यूपी वि.उपचुनाव मतगणना LIVE: लखनऊ में भाजपा और रामपुर में सपा आगे