ETV Bharat / state

बाराबंकी पुलिस कप्तान की अनोखी पहल, श्रमदान के जरिए हो रहा थानों का कायाकल्प - sp arvind chaturvedi

यूपी के बाराबंकी जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने श्रमदान के जरिए पुलिस लाइन के साथ-साथ सभी थानों के कायाकल्प की अनोखी मुहिम शुरू की है. हर रविवार को अपने मातहतों और पुलिस लाइन के रंगरूटों के साथ मिलकर वह खुद श्रमदान करते हैं.

पुलिस कप्तान की अनोखी पहल.
पुलिस कप्तान की अनोखी पहल.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:01 PM IST

बाराबंकी : जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने श्रमदान के जरिए पुलिस लाइन के साथ-साथ सभी थानों के कायाकल्प की अनोखी मुहिम शुरू की है. हर रविवार को अपने मातहतों और पुलिस लाइन के रंगरूटों के साथ मिलकर वह खुद श्रमदान करते हैं. इस काम के दौरान वो कोई न कोई गीत सुनाकर सिपाहियों में देश प्रेम का जज्बा भी भरते हैं. उनका मानना है कि इससे लोगों में दायित्व बोध के साथ ही स्वच्छता का भाव पैदा होगा.

बाराबंकी पुलिस कप्तान हमेशा कुछ न कुछ क्रिएटिव करते रहते हैं. उनकी साहित्यिक सोच का उनके कार्यों पर साफ असर दिखाई देता है. पुलिसिंग के साथ-साथ गरीबों और असहायों की मदद कर उनकी दरियादिली भी अक्सर दिखाई दे जाती है. इधर इन्होंने श्रमदान के जरिये पुलिस लाइन और सभी थानों के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है. इसके तहत वह हर रविवार को श्रमदान करते हैं. रविवार को सुबह से ही दोनों एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, सीओ सदर और रंगरूटों के साथ मिलकर उन्होंने पुलिस लाइन के चार आवासों का रंगरोगन कर उन्हें चमकदार बना दिया है.

बाराबंकी : जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने श्रमदान के जरिए पुलिस लाइन के साथ-साथ सभी थानों के कायाकल्प की अनोखी मुहिम शुरू की है. हर रविवार को अपने मातहतों और पुलिस लाइन के रंगरूटों के साथ मिलकर वह खुद श्रमदान करते हैं. इस काम के दौरान वो कोई न कोई गीत सुनाकर सिपाहियों में देश प्रेम का जज्बा भी भरते हैं. उनका मानना है कि इससे लोगों में दायित्व बोध के साथ ही स्वच्छता का भाव पैदा होगा.

बाराबंकी पुलिस कप्तान हमेशा कुछ न कुछ क्रिएटिव करते रहते हैं. उनकी साहित्यिक सोच का उनके कार्यों पर साफ असर दिखाई देता है. पुलिसिंग के साथ-साथ गरीबों और असहायों की मदद कर उनकी दरियादिली भी अक्सर दिखाई दे जाती है. इधर इन्होंने श्रमदान के जरिये पुलिस लाइन और सभी थानों के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है. इसके तहत वह हर रविवार को श्रमदान करते हैं. रविवार को सुबह से ही दोनों एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, सीओ सदर और रंगरूटों के साथ मिलकर उन्होंने पुलिस लाइन के चार आवासों का रंगरोगन कर उन्हें चमकदार बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.