ETV Bharat / state

पिता ने ऐसा क्या कह दिया कि बेटे ने कर दी सौतेली मां की हत्या

यूपी के बाराबंकी में एक महिला को उसके पति के कहने पर सौतेले बेटे ने जमकर पीटा. सौतेले बेटे की पिटाई से घायल महिला ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पुत्री संगीता की तहरीर पर प्यारेलाल, अमरसिंह और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्त अमरसिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

सौतेली मां की हत्या
सौतेली मां की हत्या
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:20 PM IST

बाराबंकी: जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुरवा मजरे डमौरा में एक युवक ने सौतेली मां को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला बेटियों की शादी के लिए पैसे मांग रही थी. जिसको लेकर उसका अपने पति से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पिता की शह पर सौतेले पुत्र ने उसको जमकर पीटा. पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मृतक महिला आरोपी युवक की न केवल सौतेली मां थी, बल्कि सगी मौसी भी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सफदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुरवा मजरे डमौरा निवासी प्यारेलाल का अपनी पत्नी लज्जावती से रुपयों को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था. इसी दौरान प्यारेलाल के पुत्र अमरसिंह ने प्यारेलाल के ललकारने पर अपनी पत्नी और पुत्र के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल कर उसे जमकर मारा-पीटा. जिसके बाद कुछ लोगों ने बुरी तरह घायल लज्जावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान लज्जावती की रविवार को मौत हो गई.

मां की हत्या के बाद सदमे में बेटी.
मां की हत्या के बाद सदमे में बेटी.
बता दें कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फतेहसराय निवासी मृतका लज्जावती के भाई बाबूलाल और भतीजे पिंटू के मुताबिक, प्यारेलाल की पहली शादी उसकी बड़ी बहन से हुई थी जिनका बेटा अमर सिंह है. बड़ी बहन की मौत के बाद प्यारेलाल ने दूसरी शादी छोटी बहन लज्जावती से की थी. जिनसे चार पुत्रियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है. प्यारेलाल पहले अपनी अविवाहित पुत्रियों और मृतका पत्नी लज्जावती के साथ रहता था. तकरीबन 6 माह पहले प्यारेलाल ने अपनी जमीन 30 लाख रुपयों में बेची थी. जिसके बाद शेष बची जमीन और रुपया उसने बेटे अमरसिंह को दे दिया था और उसी के साथ रहने लगा था.
मृतका बेटियों की शादी के लिए मांग रही थी रुपये
उधर मृतका लज्जावती अपनी दोनों अविवाहित बेटियों की शादी के लिए प्यारेलाल से रुपये मांग रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. रक्षा बंधन से एक दिन पहले शनिवार को भी रुपयों को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान जब बात बढ़ी तो प्यारेलाल ने बेटे अमरसिंह को ललकारते हुए उसे लज्जावती को मारने को कहा. जिसपर अमरसिंह और उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर जमकर लज्जावती पर लाठी डंडों से प्रहार किया. जिससे लज्जावती बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पुत्री संगीता की तहरीर पर प्यारेलाल, अमरसिंह और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्त अमरसिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बाराबंकी: जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुरवा मजरे डमौरा में एक युवक ने सौतेली मां को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला बेटियों की शादी के लिए पैसे मांग रही थी. जिसको लेकर उसका अपने पति से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पिता की शह पर सौतेले पुत्र ने उसको जमकर पीटा. पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मृतक महिला आरोपी युवक की न केवल सौतेली मां थी, बल्कि सगी मौसी भी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सफदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुरवा मजरे डमौरा निवासी प्यारेलाल का अपनी पत्नी लज्जावती से रुपयों को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था. इसी दौरान प्यारेलाल के पुत्र अमरसिंह ने प्यारेलाल के ललकारने पर अपनी पत्नी और पुत्र के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल कर उसे जमकर मारा-पीटा. जिसके बाद कुछ लोगों ने बुरी तरह घायल लज्जावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान लज्जावती की रविवार को मौत हो गई.

मां की हत्या के बाद सदमे में बेटी.
मां की हत्या के बाद सदमे में बेटी.
बता दें कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फतेहसराय निवासी मृतका लज्जावती के भाई बाबूलाल और भतीजे पिंटू के मुताबिक, प्यारेलाल की पहली शादी उसकी बड़ी बहन से हुई थी जिनका बेटा अमर सिंह है. बड़ी बहन की मौत के बाद प्यारेलाल ने दूसरी शादी छोटी बहन लज्जावती से की थी. जिनसे चार पुत्रियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है. प्यारेलाल पहले अपनी अविवाहित पुत्रियों और मृतका पत्नी लज्जावती के साथ रहता था. तकरीबन 6 माह पहले प्यारेलाल ने अपनी जमीन 30 लाख रुपयों में बेची थी. जिसके बाद शेष बची जमीन और रुपया उसने बेटे अमरसिंह को दे दिया था और उसी के साथ रहने लगा था.
मृतका बेटियों की शादी के लिए मांग रही थी रुपये
उधर मृतका लज्जावती अपनी दोनों अविवाहित बेटियों की शादी के लिए प्यारेलाल से रुपये मांग रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. रक्षा बंधन से एक दिन पहले शनिवार को भी रुपयों को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान जब बात बढ़ी तो प्यारेलाल ने बेटे अमरसिंह को ललकारते हुए उसे लज्जावती को मारने को कहा. जिसपर अमरसिंह और उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर जमकर लज्जावती पर लाठी डंडों से प्रहार किया. जिससे लज्जावती बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पुत्री संगीता की तहरीर पर प्यारेलाल, अमरसिंह और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्त अमरसिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.