बाराबंकी: जिले में "हर हुनरमंद हाथ को काम मिले" यह मंशा लेकर सरकार द्वारा शुरू की गई "सेवामित्र योजना" बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. योजना के जरिये न केवल सेवा देने वालों को लाभ मिल रहा हैं, बल्कि ग्राहकों को घर बैठे ही महज एक क्लिक पर तमाम तरह की सेवाएं मिल रही हैं.
सरकार की महत्वाकांक्षी है योजना: सरकार की ये योजना न केवल सेवा दाताओं के लिए लाभकारी हैं, बल्कि इससे ग्राहकों की घर बैठे ही समस्याएं दूर हो जाएंगी. डॉक्टर हो या इलेक्ट्रिशियन, एसी मेकैनिक हो या प्लम्बर, एक क्लिक पर आपके दरवाजे पर होंगे.
सरकारी कार्यालयों को भी इनकी लेनी होगी सेवा: बेरोजगार कुशल कारीगरों को काम मिलता रहे, इसके लिए सरकारी कार्यालयों को भी निर्देश हैं कि सेवामित्र पोर्टल पर ही पंजीकृत सेवादाताओं से काम लिया जाए. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
कैसे ली जा सकती है सेवा: सबसे पहले वेबसाइट या ऐप खोलना होगा. इसके बाद जिले का चयन करना होगा. फिर किस प्रकार की सेवा लेनी है उसे चुनना होगा. सेलेक्ट करने के बाद सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी या सेवादाता का पूरा डिटेल आ जायेगा. इसमें उसकी फीस और समय भी दिखाई देगा.
जैसे ही हम अपनी इच्छा वाले सेवामित्र को क्लिक करेंगे हमारे मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के दस मिनट के बाद ही सेवादाता की कॉल आ जायेगी. फिर आपसे बात करके वह आपके घर पहुंच जाएगा. जिले में इस सेवामित्र पोर्टल या ऐप के जरिये 28 प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं. साथ ही 171 सेवामित्र रजिस्टर्ड हैं. सेवा देने वाली 05 एजेंसियां रजिस्टर्ड हैं और 30 एजेंसियां रजिस्टर्ड होने की लाइन में हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप