बाराबंकी : जिले में बीती दो फरवरी को एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी गांव का रहने वाला एक 14 साल का युवक है. सूचना मिलने पर जिले के एडिशनल एसपी ने थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि घूंघटेर थाना क्षेत्र में बीती दो फरवरी को छह साल की बच्ची अचानक गायब हो गई. उसकी मां ने काफी खोजबीन की तो वह पड़ोसी के घर पर मिली. उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और वह दर्द से कराह रही थी. मां के पूछने पर बच्ची ने सारी आपबीती कह सुनाई. उसने बताया कि घर के बाहर खेलते समय अभियुक्त ने उसे पैसे देकर दुकान से तेल लाने के लिए भेजा. जब वह तेल लेकर उसके घर पहुंची तो अभियुक्त ने कमरा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इस घटना के तुरंत बाद वे लोग पुलिस में रिपोर्ट करने जा रहे थे. तभी गांव के ग्राम प्रधान और अभियुक्त के घरवालों ने उन्हें ऐसा न करने का दबाव बनाया. साथ ही कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी के परिवार वाले उन्हें धमकी भी देने लगे कि अगर किसी से कुछ कहा तो ठीक नहीं होगा. इसके कारण मुकदमा दर्ज कराने में देरी हो गई. बच्ची के पिता लखनऊ में रहकर मजदूरी करते हैं और बच्ची अपनी मां के साथ गांव में रहती है.
सूचना मिलने पर जिले के एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा स्वयं घूंघटेर थाना पहुंचे और इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच के आदेश दे दिए. साथ ही इस मामले की जांच फतेहपुर क्षेत्र के सर्किल अफसर अरविंद कुमार वर्मा को सौंप दी. इसके बाद मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.