बाराबंकी: जिले में कई दशकों से लगने वाला देवा मेला आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा भीड़ भी कम आ रही है. बिक्री न होने से दुकानदार परेशान हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि इन्हें उम्मीद है कि इन पर बाबा की रहमत बरसेगी और इनका न केवल खर्च निकलेगा बल्कि लाभ भी होगा.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी और दुकानदार झेल रहे हैं त्यौहारों के सीजन में मंदी की मार
आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदार
यूं तो सूबे में कई बड़े मेलों और महोत्सवों का आयोजन होता है, लेकिन देवा मेले का साल भर सभी को इंतजार रहता है. दरअसल, 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में जबरदस्त भीड़ होती है. मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, कानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ समेत तमाम जिलों से लोग यहां आकर अपनी-अपनी दुकानें लगाते हैं, लेकिन इस बार मेले में बीते वर्षों की तरह भीड़ नहीं जुट रही है, जिससे बिक्री नहीं हो रही है. इसके चलते दुकानदार इस बदले हुए माहौल से हैरान हैं.