ETV Bharat / state

बाराबंकी: देवा मेले पर भी आर्थिक मंदी की मार, दुकानदारों के लिए खर्च निकालना हो रहा मुश्किल

यूपी के बाराबंकी में देवा मेला आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. बिक्री न होने से दुकानदार परेशान हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदार.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:22 PM IST

बाराबंकी: जिले में कई दशकों से लगने वाला देवा मेला आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा भीड़ भी कम आ रही है. बिक्री न होने से दुकानदार परेशान हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि इन्हें उम्मीद है कि इन पर बाबा की रहमत बरसेगी और इनका न केवल खर्च निकलेगा बल्कि लाभ भी होगा.

आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदार.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी और दुकानदार झेल रहे हैं त्यौहारों के सीजन में मंदी की मार

आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदार
यूं तो सूबे में कई बड़े मेलों और महोत्सवों का आयोजन होता है, लेकिन देवा मेले का साल भर सभी को इंतजार रहता है. दरअसल, 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में जबरदस्त भीड़ होती है. मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, कानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ समेत तमाम जिलों से लोग यहां आकर अपनी-अपनी दुकानें लगाते हैं, लेकिन इस बार मेले में बीते वर्षों की तरह भीड़ नहीं जुट रही है, जिससे बिक्री नहीं हो रही है. इसके चलते दुकानदार इस बदले हुए माहौल से हैरान हैं.

बाराबंकी: जिले में कई दशकों से लगने वाला देवा मेला आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा भीड़ भी कम आ रही है. बिक्री न होने से दुकानदार परेशान हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि इन्हें उम्मीद है कि इन पर बाबा की रहमत बरसेगी और इनका न केवल खर्च निकलेगा बल्कि लाभ भी होगा.

आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदार.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी और दुकानदार झेल रहे हैं त्यौहारों के सीजन में मंदी की मार

आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदार
यूं तो सूबे में कई बड़े मेलों और महोत्सवों का आयोजन होता है, लेकिन देवा मेले का साल भर सभी को इंतजार रहता है. दरअसल, 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में जबरदस्त भीड़ होती है. मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, कानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ समेत तमाम जिलों से लोग यहां आकर अपनी-अपनी दुकानें लगाते हैं, लेकिन इस बार मेले में बीते वर्षों की तरह भीड़ नहीं जुट रही है, जिससे बिक्री नहीं हो रही है. इसके चलते दुकानदार इस बदले हुए माहौल से हैरान हैं.

Intro:बाराबंकी ,22 अक्टूबर । कई दशकों से लगने वाला बाराबंकी का देवां मेला भी आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है । इस बार बीते वर्षों की बनिस्बत भीड़ भी कम आ रही है । बिक्री न होने से दुकानदार परेशान हैं । खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है । हालांकि इन्हें उम्मीद है कि आखिर तक बाबा की इन पर रहमत बरसेगी और इनका न केवल खर्च निकलेगा बल्कि लाभ भी होगा ।


Body:वीओ- यूँ तो सूबे में कई बड़े मेलों और महोत्सवों का आयोजन होता है लेकिन देवां मेले का साल भर सभी को इंतजार रहता है । दरअसल दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में जबरदस्त भीड़ होती है । मेरठ,बुलंदशहर, बरेली,कानपुर,सहारनपुर, बिजनौर ,रामपुर,मुरादाबाद और अलीगढ़ समेत तमाम जिलों से लोग आकर अपनी अपनी दुकानें लगाते हैं ।खासी दुकानदारी होती है । लेकिन इस बार मेले में बीते वर्षों की तरह भीड़ नही जुट रही है । जिससे बिक्री भी नही हो रही है । दुकानदार इस बदले हुए माहौल से हैरान हैं ।
बाईट- रामजीत सिंह , हाथरस,दुकानदार
बाईट- कल्लू राम ,बददूपुर

वीओ- खान पान की दुकानें हो या दूसरे सामानों की दुकानें । सभी पर सन्नाटे की स्थिति है ।बिक्री कम होने से दुकानदारों के सामने खर्च निकालने का संकट खड़ा हो गया है । मेला चल रहे एक हफ्ता होने को है लेकिन दुकानदार इस परेशानी से उबर नही पा रहे । हालांकि इन्हें बाबा से उम्मीद है कि मेले के आखिर तक उनकी रहमत बरसेगी और उनकी दुकानदारी होगी ।
बाईट- सरोज कुमार, इटावा, दुकानदार
बाईट- कलीम खान, लखनऊ,कश्मीरी चाय दुकानदार
बाईट- रफीक, सरसौल , दुकानदार


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.