ETV Bharat / state

बाराबंकी : एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - घाघरा

सिरौली गौसपुर तहसील के सनावा गांव के पास हो रही घाघरा की कटान को देखने शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. बताया कि नदी बिल्कुल घरों के पास आ गई है और 100 मीटर की दूरी पर मशीनें चल रही हैं. गांव वालों की मांग है कि मशीनों को रुकवा दिया जाए और ठोकर बनाई जाए.

एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : May 10, 2019, 9:03 PM IST

बाराबंकी : सिरौली गौसपुर तहसील के सनावा गांव के पास हो रही घाघरा की कटान को देखने शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि एक भी घर घाघरा नदी में नहीं गिरे.

एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण.
  • सबसे पहले यह खबर ईटीवी भारत पर चली थी.
  • खबर का असर हुआ और शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया.
  • एसडीएम ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की.
  • बताया कि नदी बिल्कुल घरों के पास आ गई है और 100 मीटर की दूरी पर मशीनें चल रही हैं.
  • इससे नदी गांव की तरफ ही बढ़ रही है.
  • गांव वालों ने मांग की कि मशीनों को रुकवा दिया जाए और ठोकर बनाई जाए, जिससे गांव को बचाया जाए.
    etv bharat
    ईटीवी भारत के खबर का असर.

गांव वालों ने बताई अपनी समस्या

गांव वालों ने बताया कि जो नदी के बिल्कुल करार पर घर बने हैं. वह कभी भी नदी में समा सकते हैं. इससे लोगों को लाखों रुपये का नुकसान होगा और उनके रहने के लिए कोई दूसरा आशियाना नहीं है.

बाराबंकी : सिरौली गौसपुर तहसील के सनावा गांव के पास हो रही घाघरा की कटान को देखने शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि एक भी घर घाघरा नदी में नहीं गिरे.

एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण.
  • सबसे पहले यह खबर ईटीवी भारत पर चली थी.
  • खबर का असर हुआ और शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया.
  • एसडीएम ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की.
  • बताया कि नदी बिल्कुल घरों के पास आ गई है और 100 मीटर की दूरी पर मशीनें चल रही हैं.
  • इससे नदी गांव की तरफ ही बढ़ रही है.
  • गांव वालों ने मांग की कि मशीनों को रुकवा दिया जाए और ठोकर बनाई जाए, जिससे गांव को बचाया जाए.
    etv bharat
    ईटीवी भारत के खबर का असर.

गांव वालों ने बताई अपनी समस्या

गांव वालों ने बताया कि जो नदी के बिल्कुल करार पर घर बने हैं. वह कभी भी नदी में समा सकते हैं. इससे लोगों को लाखों रुपये का नुकसान होगा और उनके रहने के लिए कोई दूसरा आशियाना नहीं है.

Intro:बाराबंकी .सिरौलीगौसपुर तहसील के सनावा गांव के पास हो रही घाघरा की कटान को देखने आज एसडीएम सिरौलीगौसपुर अशोक कुमार मौके पर पहुंचकर लिया जायजा और अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश की एक भी घर घाघरा नदी में नहीं गिरना चाहिए.
सबसे पहले ईटीवी पर चली थी खबर और एसडीएम ने लिया था संज्ञान आज एसडीएम मौके पर पहुंचकर ली पूरी जानकारी इस मौके पर गांव वाले भी कहते सुने गए कि कल ही ईटीवी वाले आए थे और आज ही सुबह एसडीएम साहब भी मौके पर आ गए ईटीवी को बहुत-बहुत बधाई.


Body:एसडीएम ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर से बात की और बताया की बिल्कुल नदी घरों के पास आ गए हैं और हम से 100 मीटर की दूरी पर मशीनें चल रही है जिससे नदी गांव की तरफ ही बढ़ रही है मशीनों को रुकवा दीजिए और गांव वालों की मांग है कि ठोकर बनाई जाए जिससे गांव को बचाया जाए.


Conclusion:गांव वालों ने बताया की जो नदी के बिल्कुल करार पर घर बने हैं. वह कभी भी नदी में समा सकते हैं .जिससे हम लोगों को लाखों रुपए का नुकसान होगा और रहने के लिए हम लोगों के पास कोई आशियाना दूसरा है .भी नहीं तो जाएं तो कहां जाएं हम लोग इसके लिए भी शासन को व्यवस्था करनी चाहिए.


ईटीवी पर जब खबर चली तो प्रशासन ने संज्ञान लिया और आज एसडीएम सिरौलीगौसपुर अशोक कुमार मौके पर पहुंचकर गहनता से निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये

बाइट .बंशीधर पांडे सनावा गांव.


बाइट .एसडीएम सिरौलीगौसपुर अशोक कुमार.

ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी दरियाबाद विधानसभा बाराबंकी उत्तर प्रदेश 9794 21 75 43

इस खबर का हुआ असर
rUAjvcNdHDVYTCo78
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.