ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप संचालक की अभद्रता से नाराज रोडवेज बस चालकों ने किया चक्काजाम

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:05 PM IST

बाराबंकी में रोडवेज के लिए अनुबंधित पेट्रोल पंप संचालक की अभद्रता से नाराज बस चालकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई घंटे तक यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों से पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वाशन मिलने के बाद बस चालक काम पर लौटने को तैयार हुए.

Etv Bharat
चक्काजाम

बाराबंकी: जिले में पेट्रोल पंप संचालक की अभद्रता से नाराज रोडवेज बस चालकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों हंगामा चलता रहा. बसों का संचालन ठप होने से यात्री बेहद परेशान दिखे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज बस चालकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के बिना बस चालक मानने को तैयार नहीं हुए. काफी देर चली वार्ता के बाद पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर बस चालक काम पर लौटे.

बता दें कि पुराने बस स्टेशन से कुछ दूर स्थित स्वस्तिक पेट्रोल पंप को अनुबंधित रोडवेज बसों में डीजल भरने के लिए अधिकृत किया गया है. बस चालक यहां जाकर बसों में डीजल भराते हैं. आरोप है कि आए दिन पेट्रोल पंप संचालक डीजल भराने के दौरान बस चालकों से गाली-गलौज करता है. कई बार एआरएम से इन चालकों ने शिकायत की लेकिन बात नहीं बनी. बीते रविवार को पेट्रोल पंप संचालक के साथ बस चालक विकास गुप्ता का विवाद हो गया. आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक ने झूठे आरोप लगाकर बस चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
रोडवेज कर्मियों को समझाते हुए अधिकारी

इस जानकारी पर सोमवार को बस चालकों और परिचालकों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने बसों का संचालन ठप कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बस संचालन ठप होने से बस स्टेशन पर जमा सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी पर नगर कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ बस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने नाराज बस चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बस चालक नहीं माने. वो अपने सहयोगी के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के साथ पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

Etv Bharat
बसों के इंतजार में बैठे यात्री

यह भी पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का लखनऊ में भव्य स्वागत, 10 रूट्स पर डायवर्जन

एआरएम राजेश कुमार सिंह, कोतवाल और आक्रोशित चालकों के बीच काफी देर तक वार्ता चली. आखिरकार कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद बस चालक अपने काम पर लौटे. एआरएम रोडवेज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरएम (रीजनल मैनेजर) से विचार विमर्श के बाद विभाग ने फैसला किया है कि अब स्वस्तिक पेट्रोल पंप से अनुबंधित बसों में डीजल नहीं भराया जाएगा.

Etv Bharat
मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे, HC का आदेश

बाराबंकी: जिले में पेट्रोल पंप संचालक की अभद्रता से नाराज रोडवेज बस चालकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों हंगामा चलता रहा. बसों का संचालन ठप होने से यात्री बेहद परेशान दिखे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज बस चालकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के बिना बस चालक मानने को तैयार नहीं हुए. काफी देर चली वार्ता के बाद पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर बस चालक काम पर लौटे.

बता दें कि पुराने बस स्टेशन से कुछ दूर स्थित स्वस्तिक पेट्रोल पंप को अनुबंधित रोडवेज बसों में डीजल भरने के लिए अधिकृत किया गया है. बस चालक यहां जाकर बसों में डीजल भराते हैं. आरोप है कि आए दिन पेट्रोल पंप संचालक डीजल भराने के दौरान बस चालकों से गाली-गलौज करता है. कई बार एआरएम से इन चालकों ने शिकायत की लेकिन बात नहीं बनी. बीते रविवार को पेट्रोल पंप संचालक के साथ बस चालक विकास गुप्ता का विवाद हो गया. आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक ने झूठे आरोप लगाकर बस चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
रोडवेज कर्मियों को समझाते हुए अधिकारी

इस जानकारी पर सोमवार को बस चालकों और परिचालकों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने बसों का संचालन ठप कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बस संचालन ठप होने से बस स्टेशन पर जमा सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी पर नगर कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ बस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने नाराज बस चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बस चालक नहीं माने. वो अपने सहयोगी के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के साथ पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

Etv Bharat
बसों के इंतजार में बैठे यात्री

यह भी पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का लखनऊ में भव्य स्वागत, 10 रूट्स पर डायवर्जन

एआरएम राजेश कुमार सिंह, कोतवाल और आक्रोशित चालकों के बीच काफी देर तक वार्ता चली. आखिरकार कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद बस चालक अपने काम पर लौटे. एआरएम रोडवेज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरएम (रीजनल मैनेजर) से विचार विमर्श के बाद विभाग ने फैसला किया है कि अब स्वस्तिक पेट्रोल पंप से अनुबंधित बसों में डीजल नहीं भराया जाएगा.

Etv Bharat
मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे, HC का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.