ETV Bharat / state

UP : जल्द भरे जाएंगे राजस्व विभाग के सहायकों और लेखपालों के खाली पद

बाराबंकी कलेक्ट्रेट और नवाबगंज तहसील का शुक्रवार को राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉ. दीपक त्रिवेदी ने निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारियों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मंडलों और जिलों से उन्होंने खाली पदों का विवरण मंगवाया है, जल्दी ही भर्ती की जाएगी.

राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉ. दीपक त्रिवेदी पहुंचे बाराबंकी.
राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉ. दीपक त्रिवेदी पहुंचे बाराबंकी.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:14 PM IST

बाराबंकी : राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉ. दीपक त्रिवेदी ने शुक्रवार को बाराबंकी कलेक्ट्रेट और नवाबगंज तहसील का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड रूम समेत तमाम विभागों के कार्यालयों को भी देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में राजस्व विभाग के खाली चल रहे पदों को जल्द भरने की कवायद शुरु कर दी जाएगी. इसके लिए राजस्व परिषद ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को रिक्विजिशन भी भेजा गया है.

निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने कर्मचारियों के सेवा अधिष्ठान सम्बन्धी अभिलेख देखे और उन्हें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. तमाम पटलों पर अभिलेखों को कम्प्यूटरीकृत किये जाने का काम भी देखा. इस दौरान रिकॉर्ड रूम, चकबंदी न्यायालयों समेत तमाम कार्यालयों का निरीक्षण किया. डॉ. दीपक त्रिवेदी अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई से संतुष्ट दिखे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं
कोरोना काल के दौरान राजस्व अदालतों के बंद होने से मामलों की पेंडेंसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुने जाने के निर्देश दिए गए हैं और ऐसा हो भी रहा है.

जल्द भरे जाएंगे खाली पद
कर्मचारियों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मंडलों और जिलों से उन्होंने खाली पदों का विवरण मंगवाया है. करीब आठ हजार लेखपालों की भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है. यही नहीं प्रदेश के सभी जिलों में खाली चल रहे सहायकों के करीब डेढ़ हजार पद भरे जाने हैं. इसके लिए भी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को रिकविजेशन भेजा गया है.

बाराबंकी : राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉ. दीपक त्रिवेदी ने शुक्रवार को बाराबंकी कलेक्ट्रेट और नवाबगंज तहसील का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड रूम समेत तमाम विभागों के कार्यालयों को भी देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में राजस्व विभाग के खाली चल रहे पदों को जल्द भरने की कवायद शुरु कर दी जाएगी. इसके लिए राजस्व परिषद ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को रिक्विजिशन भी भेजा गया है.

निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने कर्मचारियों के सेवा अधिष्ठान सम्बन्धी अभिलेख देखे और उन्हें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. तमाम पटलों पर अभिलेखों को कम्प्यूटरीकृत किये जाने का काम भी देखा. इस दौरान रिकॉर्ड रूम, चकबंदी न्यायालयों समेत तमाम कार्यालयों का निरीक्षण किया. डॉ. दीपक त्रिवेदी अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई से संतुष्ट दिखे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं
कोरोना काल के दौरान राजस्व अदालतों के बंद होने से मामलों की पेंडेंसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुने जाने के निर्देश दिए गए हैं और ऐसा हो भी रहा है.

जल्द भरे जाएंगे खाली पद
कर्मचारियों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मंडलों और जिलों से उन्होंने खाली पदों का विवरण मंगवाया है. करीब आठ हजार लेखपालों की भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है. यही नहीं प्रदेश के सभी जिलों में खाली चल रहे सहायकों के करीब डेढ़ हजार पद भरे जाने हैं. इसके लिए भी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को रिकविजेशन भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.