ETV Bharat / state

बाराबंकी: देवा मेले में बारिश ने डाला खलल - barabanki news

बाराबंकी में 15 तारीख से शुरू होने वाले ऐतिहासिक देवा मेले में बारिश के कारण तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं. मेला परिसर में बारिश के कारण परेशानी बढ़ गई है. बारिश के पानी को निकालने का प्रबंध प्रशासनिक तंत्र ने किया, लेकिन अभी भी कीचड़ जैसी स्थिति है.

बारिश ने डाली देवा मेले में खलल
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:13 PM IST

बाराबंकी: जिले में इस बार ऐतिहासिक देवा मेले में बारिश ने खलल डाल दिया है. ऐतिहासिक देवा मेला बारिश के खलल के कारण आयोजित नहीं हो पा रहा है. मेला परिसर में बारिश के कारण पानी भर जाने से तैयारियों नहीं हो पा रही हैं. बारिश के पानी को निकालने का भी प्रबंध प्रशासनिक तंत्र ने किया, लेकिन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेले परिसर में कीचड़ जैसी स्थिति है.

बारिश ने डाली देवा मेले में खलल

1897 से आयोजित किया जा रहा देवा मेला
इस मेले का आयोजन करीब 1897 से होता आ रहा है. देवा मेले का आयोजन सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह ने अपने पिता कुर्बान अली शाह की याद में पहली बार किया था. इस मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरा भी होता है. भारत का पहला ऐसा कवि सम्मेलन और मुशायरा है, जो पिछले 145 सालों से लगातार चल रहा है.

बाराबंकी: जिले में इस बार ऐतिहासिक देवा मेले में बारिश ने खलल डाल दिया है. ऐतिहासिक देवा मेला बारिश के खलल के कारण आयोजित नहीं हो पा रहा है. मेला परिसर में बारिश के कारण पानी भर जाने से तैयारियों नहीं हो पा रही हैं. बारिश के पानी को निकालने का भी प्रबंध प्रशासनिक तंत्र ने किया, लेकिन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेले परिसर में कीचड़ जैसी स्थिति है.

बारिश ने डाली देवा मेले में खलल

1897 से आयोजित किया जा रहा देवा मेला
इस मेले का आयोजन करीब 1897 से होता आ रहा है. देवा मेले का आयोजन सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह ने अपने पिता कुर्बान अली शाह की याद में पहली बार किया था. इस मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरा भी होता है. भारत का पहला ऐसा कवि सम्मेलन और मुशायरा है, जो पिछले 145 सालों से लगातार चल रहा है.

Intro: बाराबंकी, 03 अक्टूबर। बारिश होने से देवा मेले के परिसर में पानी के कारण तैयारियों में हुई देरी. बड़ी मुश्किल से पानी निकालकर की जा रही है तैयारियां. बारिश नहीं हुई तो समय से काम हो जाएगा पूरा. बरसात होने की दशा में बढ़ सकती हैं मुश्किलें. देवां मेले में करीब दस लाख लोगों से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की रहती है संभावना. 1897 से हो रहा है देवा मेले का आयोजन. सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह ने अपने पिता कुर्बान अली शाह की याद में किया था पहली बार इस मेले का आयोजन,और तब से हो रहा है इस परंपरा का निर्वहन. इस मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरे का भी होता है आयोजन. भारत का पहला ऐसा कवि सम्मेलन और मुशायरा है, जो पिछले 145 सालों से लगातार चल रहा है. हर साल 15 अक्टूबर से शुरू होता है मेले का आयोजन.


Body:इस बार ऐतिहासिक देवा मेले के ऊपर बारिश के कारण तमाम समस्याएं सामने आ रही है , जिसका प्रशासनिक तंत्र मुस्तैदी से सामना कर रहा है. मेला परिसर में बारिश के कारण पानी लग जाने से तैयारियों में देरी हुई है. बारिश के पानी को निकालने का भी प्रबंध प्रशासनिक तंत्र ने किया. अब परिसर में पानी तो नहीं लगा है लेकिन जमीन पर अभी भी कीचड़ जैसी स्थिति है. 15 अक्टूबर से से मेला शुरू होना है और यदि अब बारिश नहीं हुई तो मेला परिक्षेत्र की जमीन सूख जाएगी.
मेला परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि पानी निकल गया है, और मेहनत से तैयारी कर रहे हैं, इसे समय से पूरा कर लेंगे. रंग- रोगन, पुताई और दीवारों में हुई छोटी-मोटी टूट-फूट को ठीक किया जा रहा है, जिसके समय से पूरा होने की उम्मीद है.
लेकिन यदि बारिश फिर से हुई तो परिसर में पानी लग जाने, और कीचड़ होने से मेले के आयोजन में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
हाजी वारिस अली शाह मौसोलियम ट्रस्ट के सचिव हसन मोहम्मद खान का कहना है कि, सब कुछ ऊपर वाले के हाथ में है, और उन्होंने हमेशा अच्छा किया है इस बार भी अच्छा करेंगे.
मेला आयोजन की पूरी बागडोर प्रशासनिक तंत्र के हाथ में है, और जिले में इसका जिम्मा अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता के हाथों में है. जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि ,बारिश होने के कारण जरूर समस्याएं आई है. लेकिन परिसर में लगे पानी को निकालकर तेजी से काम किया जा रहा है, और समय से सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा .ऊपर वाले की कृपा रही तो ही सब कुछ बेहतर हो पाएगा , क्योंकि बरसात की स्थिति में दिक्कत हो सकती है . हम ऊपर वाले से प्रार्थना करेंगे कि सब कुछ अच्छा रहे.


Conclusion:bite

1- गोवर्धन सिंह ,राजगीर मिस्त्री ,( मजदूर )

2- मोहम्मद वाहिद, मजदूर

3- मोहम्मद शोएब, पेंटर

4- मोहम्मद खान, सचिव ,हाजी वारिस अली शाह मौसोलियम ट्रस्ट

5- संदीप गुप्ता , अपर जिलाधिकारी ,बाराबंकी

रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.