बाराबंकी: लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करने राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय बुधवार को बाराबंकी पहुंचे. बैठक के दौरान मंत्री ने कर्मचारियों से खुले मन से काम करने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग का यशोगान हो. वह इस विभाग को सूबे के सबसे अच्छे विभाग के रूप में देखना चाहते हैं.
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने की बैठक
कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सभी अधिकारियों से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब पीडब्ल्यूडी परिवार के सदस्य हैं. वह चाहते हैं कि उनका विभाग सूबे के सभी विभागों में सबसे ऊपर हो.
राज्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की घरेलू या विभागीय परेशानी हो, उसे विभाग की तरफ से हर संभव मदद दिया जाएगा. इतना ही नहीं यदि कोई भी किसी कर्मचारी को धमका रहा है या फिर प्रताड़ित कर रहा है तो मुझे तुरंत खबर किया जाए. हमारा विभाग सबके भले के लिए ही कार्य करता है, इसीलिए कहा भी जाता है कि "सिविलाइजेशन कम्स थ्रू रोडस" सभ्यता मार्गों से होकर आती है.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकीः बसपाइयों में केक के लिए मच गई लूट, हुई छीना-झपटी