बाराबंकी: भले ही अभी सूबे के 2022 विधानसभा चुनावों में काफी समय हो, लेकिन पूर्वांचल में तमाम पार्टियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. शनिवार को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन जिले में आयोजित किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह मुन्ना ने वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए.
मुन्ना सिंह ने कहा सरकार के अधिकारी कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं और सरकार सो रही है. मुन्ना सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार को जगाने का काम कर रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनसेवा करने का संकल्प लिया. मुन्ना सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.