बाराबंकीः केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी को शेयर बाजार में लाने की तैयारी के विरोध में एलआईसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. शुक्रवार को नगर की एलआईसी मुख्य शाखा में कर्मचारियों ने काम बंदकर प्रदर्शन किया. बताते चलें कि केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम को आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में लाने की तैयारी में है. सरकार के मुताबिक यदि एलआईसी की शेयर बाजार में लिस्टिंग होती है, तो ये सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला-
- कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार एलआईसी का निजीकरण करने पर आमादा है.
- श्रमिकों के खिलाफ किसी भी कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी में है.
- इसके लिए सरकार को एलआईसी कानून में संशोधन करना होगा, जिससे शेयर बाजार में निवेशकों को निवेश का मौका मिलेगा.
- सरकार इसमें से अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही है. इस कानून से श्रमिकों का और ज्यादा शोषण होगा.
सरकार एलआईसी का निजीकरण करने पर आमादा है. श्रमिकों के खिलाफ कोई भी कानून बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-आशीष भदौरिया , महामंत्री एलआईसी कर्मचारी संघ
निजीकरण की साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी. सरकार की इस साजिश को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा. जल्द ही इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
- रतन कुमार, कर्मचारी, एलआईसी