बाराबंकी: जिले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. पेशी से लौट रहा अपराधी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. बंदी के फरार होने की खबर पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार बंदी की तलाश कर रही हैं. लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है.
क्या है मामला
- मामला जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के सराय चंदेल गांव का है.
- सोनू सिंह चोरी के मामले में बाराबंकी जिला कारागार में निरुद्ध था.
- सुलानपुर जिले में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.
- सोमवार को दो सिपाही सोनू को पेशी पर लेकर आए थे.
- पेशी कराने के बाद कार से बंदी सोनू दोनों सिपाहियों के साथ लौट रहा था.
- हैदरगढ़ कोतवाली के एक ढाबे पर बैठकर ड्राइवर समेत सभी खाना खाने लगे.
- इसी दौरान जब दोनों सिपाही खाना खाने में मशगूल थे तभी सोनू सिंह ढाबे से बाहर निकला और कार स्टार्ट कर भाग खड़ा हुआ.
- बंदी के हथकड़ी समेत फरार होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन की.
- दोनों सिपाहियों की लापरवाही पाए जाने पर उनको निलंबित कर दिया गया है.
प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर फरार बंदी सोनू और दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है.
-अशोक शर्मा ,एडिशनल एसपी